Monday, May 20

सशस्त्र नकाबपोशों ने की सटही कारोबारियों से लूट- पाट,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!


रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर के रक्सौल बीरगंज मुख्य पथ पर अवस्थित आबकारी थाना के करीब सटही कारोबारियों से शुक्रवार की अहले सुबह हुई लाखों रुपये की कथित लूट पाट की घटना से शहर में सनसनी रही।दिन भर चर्चा का बाजार गर्म रहा।

सूत्रों ने बताया कि उक्त वारदात अहले सुबह करीब चार बजे के आस पास हुई।हथियार बन्द अपराधियों का गिरोह अचानक से धावा बोल दिया और पिस्टल लहराते हुए कथित तौर पर दो कारोबारियों से लूट पाट की।बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी स्टेशन रोड की ओर निकल भागे ।इस दौरान सड़क व दुकानों के इर्द गिर्द यात्री व आम लोगों ने हो हल्ला भी किया।सूचना तो यह भी है कि पथर भी चलाये गए।लेकिन,अपराधी बुलंद हौसले का परिचय देते निकल भागे।

प्रत्यक्षदर्शियों व मिली जानकारी के मुताबिक,अपराधी आधा दर्जन की संख्या में थे।जिसमे चार अपराधियों ने लूट पाट मचाई और बाइक से भाग निकले।

बताया गया है कि उक्त सटही कारोबार वर्षो से रक्सौल में होता आ रहा है। रेलवे गुमटी के इर्द गिर्द दर्जनों की संख्या में कारोबारी इस कारोबार में हैं।सूत्रों का कहना है कि यहां दुकानें करीब तीन बजे भोर में लग जाती है।गुमटीनुमा दुकानों में काउंटर सजते हैं।रेट की बोली लगती है।और शाम ढलते ढलते लाखो लाख का कारोबार हो जाता है।

इस सटही काउंटर पर नेपाली रुपये को भारतीय रुपया और भारतीय रुपया को नेपाली रुपये में बदलने का कारोबार होता है।विदेशी मुद्रा परिवर्तन के इस खेल को यहां सटही कारोबार बोलते हैं।बदलने के एवज में जो कमीशन लिया जाता है।उसे बट्टा बोलते हैं।जो ग्राहकों को देख कर वसूला जाता है।वैसे ,प्रतिदिन इस ‘बाजार’ का ‘भाव’ घटता बढ़ता है। मजे की बात है कि इस धंधे के लिए सरकार द्वारा कोई लाइसेंस जारी नही किया गया है।बावजूद सरेआम यह कारोबार फल फूल रहा है।इन दुकानों पर विदेशी मुद्रा का कारोबार भी होता है।

सूत्रों का दावा है कि हाल के दिनों में यह धंधा चोखा है।वह इसलिए कि दीपवाली व छठ का समय है।व्यापारी से ले कर मजदूर तक कमाने नेपाल आते जाते हैं।नेपाल से घर आने वालों की बहुतायत होती है।सुबह यह कारोबार इसलिए चालू हो जाता है कि काठमांडू से नाइट बस बीरगंज पहुचता हैं।उन बसों से उतरे लोग इन कारोबारियों के ग्राहक होते हैं।जिसका फायदा इन सटही कारोबारियों को मिलता है।इसमे ‘वन टु का फोर’ का भी धंधा करने वाले लोग शामिल हैं।

बता दे कि पहले कई बार पुलिस इस अवैध धंधे को ले कर छापेमारी कर चुकी है।कुछ दिन बन्द रहने के बाद यह धंधा फिर फलने फूलने लगता है।यही नही अपराधियो की नजर भी इस धंधे पर रही है।बार बार लूट की घटना होती रही है।सूत्रों ने बताया कि इससे पहले मौजे निवासी सटही कारोबारी के साथ लूट की घटना हुई थी।इस बार यह घटना रामाधार प्रसाद व दिनानाथ प्रसाद के दुकान में घटित होने की चर्चा तेज है।
बताया गया है कि यह चर्चा सरेआम होने पर पुलिस तक पहुची।और फिर डीएसपी संजय कुमार झा व इंस्पेक्टर अभय कुमार ने घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल भी की। डीएसपी संजय झा के मुताबिक, शहर में पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि अपराधियो को चिन्हित करने का प्रयास जारी है।वे शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे। इस लूट कांड की जांच के बाद डीएसपी संजय झा ने एफआईआर करने का निर्देश दिया है।इसके बाद कारोबारी रक्सौल थाना भी पहुचे।देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी।परन्तु,कानूनी प्रक्रिया को ले कर कारोबारी उहापोह में भी थे।सूत्रों का दावा है कि लाखों की मोटी रकम की लूट की घटना के बाद पुलिस के लिए यह जांच का विषय बना हुआ है कि वास्तव में कितनी रकम लूटी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!