रक्सौल -घोड़ासहन नहर सड़क पर धू-धु कर जला बलेरो,मची अफरा- तफरी!
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -छौड़ादानों सड़क पर एक बलेरो में अचानक हुई आगलगी से अफरा तफरी मच गई।बलेरो को जलते देख यात्री व वाहन चालक विस्फोट के डर से भागने लगे।हालांकि, स्थानीय लोगों ने आग पर नियंत्रण की असफल कोशिश भी की।घटना शनिवार की देर सन्ध्या करीब साढ़े छह बजे घोड़ासहन नहर पथ के भवनपुर चौक के समीप घटी।बताया गया कि एक सवारी बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लगने से उक्त गाड़ी धु-धु कर जल गई। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटनास्थल के समीप कोई नही जा पा रहा था। वहीं थोड़ी देर तक अफरा - तफरी का माहौल था, इसके बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की जाम से लग गया था।घटना कैसे हुई,इस बारे में अब तक पूरी जानकारी नही मिल सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त आगलगी की घटना में कोई मानवीय क्षति नही पहुची है।जबकि बलेरो बुरी तरह से जल गया।इस मामले में वाहन मालिक का परिचय नही सामने आ सका है। जबकि ...