Wednesday, December 25

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्सौल -घोड़ासहन नहर सड़क पर धू-धु कर जला बलेरो,मची अफरा- तफरी!

रक्सौल -घोड़ासहन नहर सड़क पर धू-धु कर जला बलेरो,मची अफरा- तफरी!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल -छौड़ादानों सड़क पर एक बलेरो में अचानक हुई आगलगी से अफरा तफरी मच गई।बलेरो को जलते देख यात्री व वाहन चालक विस्फोट के डर से भागने लगे।हालांकि, स्थानीय लोगों ने आग पर नियंत्रण की असफल कोशिश भी की।घटना शनिवार की देर सन्ध्या करीब साढ़े छह बजे घोड़ासहन नहर पथ के भवनपुर चौक के समीप घटी।बताया गया कि एक सवारी बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लगने से उक्त गाड़ी धु-धु कर जल गई। इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज थी कि घटनास्थल के समीप कोई नही जा पा रहा था। वहीं थोड़ी देर तक अफरा - तफरी का माहौल था, इसके बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की जाम से लग गया था।घटना कैसे हुई,इस बारे में अब तक पूरी जानकारी नही मिल सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त आगलगी की घटना में कोई मानवीय क्षति नही पहुची है।जबकि बलेरो बुरी तरह से जल गया।इस मामले में वाहन मालिक का परिचय नही सामने आ सका है। जबकि ...
150 करोड़ की लागत से खुला नारायणी व्योधा हॉस्पिटल,अब बीरगंज में हार्ट का ऑपरेशन सम्भव!

150 करोड़ की लागत से खुला नारायणी व्योधा हॉस्पिटल,अब बीरगंज में हार्ट का ऑपरेशन सम्भव!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
हॉस्पिटल के डायरेक्टर अशोक वैध ने कहा बीरगंज में उचित कीमत पर विश्वस्तरीय सेवा हमारी प्रतिबद्धता व्योधा ग्रुप के इस हॉस्पिटल में 20 विशेषज्ञ चिकित्सकों व अत्याधुनिक तकनीक द्वारा इलाज की सुविधा -रक्सौल के लिए एम्बुलेंस की होगी सुविधा,भारतीय नागरिकों को भी लगेगा जेनरल चार्ज बीरगंज।( vor desk)।नेपाल के बीरगंज में 'व्योधा ग्रुप' द्वारा डेढ़ सौ करोड़ की लागत से 150 बेड का अत्याधुनिक तकनीक तथा सुविधा युक्त 'नारायणी व्योधा हॉस्पिटल' का शुभारम्भ हुआ है।नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाद बाद बीरगंज में खुले इस हॉस्पिटल में विभिन्न रोगों के 20 विशेषज्ञ व प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा उपचार की सुविधा है। यहां शिघ्र ही हार्ट के एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की सुविधा शुरू होगी।आने वाले दिनों में यह विश्वस्तरीय मानक वाला हॉस्पिटल होगा। इसकी जानकारी देते हुए बीरगंज के उद्...
मोतिहारी उत्पाद विभाग टीम ने की रक्सौल में छापेमारी,50 कार्टून नशीली दवा बरामद!

मोतिहारी उत्पाद विभाग टीम ने की रक्सौल में छापेमारी,50 कार्टून नशीली दवा बरामद!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती शहर रक्सौल में नशीला दवाइयों का कारोबार तेजी से बढ़ा है।नेपाल के लिए धड़ल्ले तस्करी भी हो रही है।कारोबारी दिन दूना रात चौगुना तरक्की कर रहे हैं।इस सूचना के बाद मोतिहारी उत्पाद विभाग ने रक्सौल में छापेमारी की ।जिसमे भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुआ। शुक्रवार को इस नशीली दवा कारोबार के भंडाफोड़ से एक बार फिर सनसनी फैल गई।इस मामले में चौकाने वाली बात यह थी कि एक आवासीय मुहल्ले में स्थित घर से उक्त दवा का कारोबार का उद्भेदन हुआ। बताया गया कि मोतिहारी उत्पाद पुलिस की टीम सीधे रक्सौल के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मछली बाजार से लगे मौजे मुहल्ला के एक आवासीय घर मे छापेमारी किया। उत्पाद पुलिस ने आवासीय घर में बने गुप्त गोदाम में छापेमारी करके 50 कार्टून नशीला कफ सीरप बरामद किया हैं।उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रसाद के निर्देश पर...
भारत दर्शन पर निकले विदेशी  दम्पति समेत तीन घायल,एनएच पर बाइक भिड़ंत में हुई दुर्घटना!

भारत दर्शन पर निकले विदेशी दम्पति समेत तीन घायल,एनएच पर बाइक भिड़ंत में हुई दुर्घटना!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।भारत दर्शन पर निकले विदेशी दम्पति सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।घटना मोतिहारी से नेपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 28 पर हुई।इस सड़क हादसे में इंग्लैंड के दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। यह सड़क हादसा सेमरा के नजदीक चिलझपटी चौक के पास हुआ है। घायलों में इंग्लैंड के 54 वर्षीय पॉल गॉडफ्रेय व उनकी 50 वर्षीय पत्नी कैथरीन के अलावा पूर्वी चंपारण के पलनवा थाने के पखनहिया निवासी विक्की कुमार शामिल हैं।पॉल की हालत के पैर टूट गया है। बताया गया है कि इंग्लैंड के रहने वाले पति-पत्नी छह महीने के भारत भ्रमण के बाद गोवा से अपनी बाइक से मोतिहारी होते हुए नेपाल जा रहे थे। इस दौरान विक्की की बाइक और इंग्लैंड के दंपत्ति की बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से इन्हें इलाज के लिए सुगौली पीएचसी लाया।फिर,उन्हें सदर अस्पताल मोतिहारी में उप...
नेपाल के बारा जिला में हादसा: दारू की टँकी में एक भारतीय समेत पांच की मौत!

नेपाल के बारा जिला में हादसा: दारू की टँकी में एक भारतीय समेत पांच की मौत!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
मौत को ले कर रहस्य बरकरार,बारा जिला पुलिस कर रही मामले की जांच बीरगंज।(vor desk )।नेपाल में एक ऐसी दुःखद घटना सामने आई है जिसमे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।घटना बारा जिला के फेंटा में घटी।जिस घर मे यह हादसा हुआ।उसमे टैंक बना कर अवैध दारू भट्टी चलाई जा रही थी।मौत के कारण के ले कर रहस्य बना हुआ है।प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है। पांच मौत से सनसनी:इस घटना में बालिका सहित पांच लोगों की मौत हो गई।दारू बनाने व स्टोर करने वाली वाली टंकी से मृतकों का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान बारा जिला के फेंटा वार्ड 4 के बतरा गावँ निवासी 40 वर्षीय जोगी उर्फ जोगिंद्र मुखिया, पत्नी 37 वर्षीया लालमुनि देवी, पुत्री 10वर्षीय सुमन कुमारी, भाई महेन्द्र मुखिया बीन व पूर्वी चम्पारण जिले कर आदापुर बैकुंठवा -बड़कटवा निवासी 55 वर्षीय बाबा ऊर्फ गुलाबचंद्र मुसहर के रूप में हुई है।...
बीरगंज में मोबाइल चोरी व लूट पाट के धंधे में शामिल भारतीय युवकों को पुलिस ने दबोचा!

बीरगंज में मोबाइल चोरी व लूट पाट के धंधे में शामिल भारतीय युवकों को पुलिस ने दबोचा!

नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल के सबसे बड़े पर्व बड़ा दशै(दशहरा) व तिहार (दीपावली)के मौके पर बढ़ा अपराध बीरगंज।(vor desk)। पर्व त्योहार का मौका देख भारत-नेपाल सीमावर्ती नेपाल के बीरगंज मे मोबाइल चोरी व लूट पाट करने वाले गिरोह में शामिल भारतीय युवकों को पकड़ा गया है।मोबाइल चोरी के मामले में भी पकड़ा गया एक युवक भारतीय है पुलिस ने बताया है। संपन्न परिवार के दिखने वाले ये युवकों का गैंग अभी बहुत सक्रिय हैं। बीरगंज के महानगरपालिका वार्ड नम्बर 3 के 24 वर्षीय गौरीशंकर यादव, वार्ड नम्बर 17 के 24 वर्षीय मनोज राम ,वार्ड नम्बर 14 के 22 वर्षीय जमसेद अंसारी और भारत के बिहार अंतर्गत पूर्बी चम्पारण का 22 वर्षीय विक्रम पटेल को मोबाइल छीनने के मामले में पकड़ा गया है। वहीं, पिछले दिनों भी बीरगंज पुलिस ने बसपार्क में लुटपाट करने के प्रयास के आरोप में पांच भारतीय नागरिकों को पकड़ा गया था।आरोप है कि इन सभी ने पर्स...
बीरगंज की एसिड पीड़िता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी सांत्वना,कहा-‘ आप ‘स्ट्रांग गर्ल’ हो मुस्कान’!

बीरगंज की एसिड पीड़िता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी सांत्वना,कहा-‘ आप ‘स्ट्रांग गर्ल’ हो मुस्कान’!

खास खबर, नेपाल, ब्रेकिंग न्यूज़
मुस्कान के साथ खड़े हुए अमिताभ ने उम्मीद जताया है कि नेपाल सरकार कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा देगी अमिताभ के नेपाली मित्र ने विडिओ कॉलिंग के जरिये हॉस्पिटल में भर्ती मुस्कान से कराई बात चित गांधी जयंती पर एसिड अटैक के विरुद्ध आवाज उठाने पर नेपाल में मिली अमिताभ को प्रशंसा रक्सौल।(vor desk)।नेपाल की एसिड पीड़िता के चेहरे पर एक लंबे अरसे बाद उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब एक मित्र के कहने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उससे वीडियो कॉलिंग कर दर्द पर शब्द रूपी सुमन का मरहम लगाया।हुआ यूं कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने नेपाली मित्र से बीरगंज की एसिड अटैक पीड़िता के बारे में जानकारी साझा किया तो उनसे रहा नही गया और वे पीड़िता मुस्कान से मुखातिब होते हुए वीडियो कॉलिंग के दौरान कहा कि आप स्ट्रांग गर्ल हो।आपके साथ हुई घ...
विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ मुहिम से हड़कम्प, दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज!

विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ मुहिम से हड़कम्प, दो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )। विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है इसी क्रम में विद्युत विभाग की टीम ने कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में आज मंगलवार को बड़ा परेउवा में छापेमारी कर वकील मियां, पिता याकूब मियां तथा सगीर अहमद , पिता अदालत मियां को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. उक्त मामले की जानकारी देते हुए कनीय अभियंता ने बताया कि उपरोक्त दोनों व्यक्तियों पर कुल एक लाख चार हजार रुपये जुर्माने की राशि लगाते हुए स्थानीय रक्सौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है साथ ही यह अभियान आगे भी लगातार चलता रहेगा . विद्युत विभाग की टीम में दिनेश सिंह, हितलाल प्रसाद, रमेश कुमार, राजकिशोर शुक्ला सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे. ...
बीरगंज में 12 लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ दो हुंडी कारोबारी धराये!

बीरगंज में 12 लाख रुपये नेपाली मुद्रा के साथ दो हुंडी कारोबारी धराये!

ब्रेकिंग न्यूज़
बीरगंज।( vor desk )।नेपाल के बीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल के पास जांच के क्रम मे नेपाल पुलिस ने दो हुंडी कारोबारियों को 12 लाख 4हजार 500 सौ रुपया अवैध नेपाली मूद्रा के साथ हिरासत में लिया है।दोनों वीरगंज वार्ड नंबर 16 के निवासी हैं।जिनकी पहचान आकाश अली और असफाक अली के रूप में की गई है।डीएसपी अनन्त राम शर्मा ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है। दोनो नेपाली नंबर ना 49 प 6824 के बाईक पर थे। ...
अभी बारिश की संभावना बरकरार,30 सितम्बर को भी बन्द रहेंगे स्कूल!

अभी बारिश की संभावना बरकरार,30 सितम्बर को भी बन्द रहेंगे स्कूल!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।मौसम विभाग की चेतावनी व आपदा प्रबंधन विभाग के एलर्ट के साथ लगातार बारिश को देखते हुए 30 अक्टूबर यानी सोमवार को भी पूर्वी चंपारण के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्र भी बंद रहेंगे। ऐसा आदेश पूर्वी चम्पारण के जिला प्रशासन ने दिए हैं। स्थिति इसी तरह बनी रही तो छुट्टी और भी बढ़ाई जा सकती है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रोग्राम पदाधिकरी को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को स्कूल बंद रखा गया है। बता दे कि 28 सितम्बर को भी स्कूल बंद रखने का निर्देश जारी था।मगर मौसम में सुधार नही होने से प्रशासन सतर्क है।इधर,नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में भी लगातार बारिश से सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है। बापू जयती पर कई कार्यक्रम बापू जयंती पर होने वाले कई...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!