Sunday, June 2

बीरगंज की एसिड पीड़िता को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी सांत्वना,कहा-‘ आप ‘स्ट्रांग गर्ल’ हो मुस्कान’!

मुस्कान के साथ खड़े हुए अमिताभ ने उम्मीद जताया है कि नेपाल सरकार कानूनी कार्रवाई कर दोषियों को कड़ी सजा देगी

अमिताभ के नेपाली मित्र ने विडिओ कॉलिंग के जरिये हॉस्पिटल में भर्ती मुस्कान से कराई बात चित

गांधी जयंती पर एसिड अटैक के विरुद्ध आवाज उठाने पर नेपाल में मिली अमिताभ को प्रशंसा

रक्सौल।(vor desk)।नेपाल की एसिड पीड़िता के चेहरे पर एक लंबे अरसे बाद उस समय मुस्कान दौड़ गयी,जब एक मित्र के कहने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उससे वीडियो कॉलिंग कर दर्द पर शब्द रूपी सुमन का मरहम लगाया।हुआ यूं कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने नेपाली मित्र से बीरगंज की एसिड अटैक पीड़िता के बारे में जानकारी साझा किया तो उनसे रहा नही गया और वे पीड़िता मुस्कान से मुखातिब होते हुए वीडियो कॉलिंग के दौरान कहा कि आप स्ट्रांग गर्ल हो।आपके साथ हुई घटना काफी दर्दनाक है।मैं इस घटना से काफी आहत हूँ।मुझे उम्मीद है कि नेपाल सरकार कानूनी कार्रवाई कर उन लोगों को कड़ी सजा देगी।जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है।

विडिओ कॉलिंग से हुई बात:अमिताभ बच्चन ने बुधवार को बीरगंज की एसिड पीड़िता मुस्कान खातून से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात की।उन्होंने कहा कि मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ।आपके साथ हुई घटित घटना काफी दर्दनाक व निंदनीय है।

स्ट्रांग गर्ल: अमिताभ ने मुस्कान को स्ट्रांग गर्ल बताते हुए इस घटना की निंदा की।कहा कि जो घटना आपके साथ हुई,वह किसी भी बच्ची के साथ न हो।

अमिताभ के नेपाली मित्र ने की पहल:अमिताभ ने मुस्कान से बात करते हुए कहा कि मेरे कॉलेज के सहपाठी रहे और एक बेंच पर पढ़े उज्ज्वल थापा ने आपके साथ हुए एसिड अटैक की घटना के बारे में बताया।उन्होंने सहानुभूति प्रकट करते हुए 15 वर्षीया मुस्कान की हौसलाफजाई की।

स्वस्थ्य होने की कामना:अमिताभ ने मुस्कान की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि आप जल्द ठीक हो जाएंगी।उज्ज्वल आपकी देखभाल कर रहा है। आप उनकी देख भाल से जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ।

चेहरे पर मुस्कान:उन्होंने कहा कि मुस्कान का अर्थ होता है जो मुस्कराता है।उन्होंने कहा कि आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे।अमिताभ के इन शब्दों ने मुस्कान के चेहरे पर मुस्कान ला दिया।सचमुच वह बहुत खुश नजर आ रही थी।जीवन से नाउम्मीद हो चुकी मुस्कान मे जीवन के प्रति उम्मीद व नई ऊर्जा का संचार हुआ।मुस्कान के दर्द भरे- कराहते चेहरे पर लम्बे अंतराल के बाद मुस्कान बिखेर गया।

करवाई की उम्मीद:मुस्कान के साथ हुए इस अमानवीय घटना पर साथ खड़े हुए अमिताभ ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आपके देश का कानून उन सबको पकड़ कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।उन्हें सजा मिलेगी।

फैन की प्रशंसा:उन्होंने कहा कि मुझे मालूम हुआ कि आप मेरी फिल्में देखती हैं।मेरी शुभकामनाएं है कि आपके चेहरे की मुस्कान बनी रहे।

मलाला यूसुफजई आदर्श:हॉस्पिटल में भर्ती मुस्कान अफगानिस्तानी गर्ल व मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफ जई की जीवनी पढ़ रही है।वो कहती है कि मैं हिम्मत नही हारने वाली।

स्कूल जाते वक्त हुई घटना:बीरगंज के छपकैया निवासी पिता रसूल आलम व अम्मी सनाज खातून की 15 वर्षीया पुत्री मुस्कान खातून पर तब एसिड अटैक किया गया।जब वह पिछले 6 सितम्बर को अपने घर से एक सहपाठी के साथ रेशम कोठी स्थित त्रिभुवन माध्यमिक विद्यालय जाने के लिए वीरता क्षेत्र अंतर्गत गणेशमान चौक के समीप पहुची,तो,घात लगाए युवकों ने उस पर एसिड फेंक दिया।इस हमले के बाद बुरी तरह जख्मी मुस्कान तड़पने लगी।

अपने ही शामिल:सूत्रों का दावा है कि दो पड़ोसी मुस्लिम युवाओं ने ही उक्त अमानवीय हरकत की है।प्रथम दृष्टया मामला एक तरफा प्रेम का बताया जा रहा है।साथ ही उन्हें रिश्तेदार भी बताया गया।

नेपाल भर में निंदा:इस अमानवीय घटना की पूरे देश भर में निंदा हुई।इसके बाद नेपाल के वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री मातृका यादव व प्रदेश दो के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत,सांसद प्रदीप यादव,प्रभु यादव आदि ने मुलाकात की।मामला संसद में भी गुंजा। आश्वासन दिया गया कि मामले में कड़ी कार्रवाई होगी।

काठमांडू में उपचार:एसिड अटैक के बाद खातुन गम्भीर घायल हो गई ।उसके चेहरे सहित शरीर का आधा भाग जल गया है।जिसे स्थानीय नारायणी अस्पताल में प्रथमिक उपचार के बाद काठमांडू के कीर्तिपुर स्थित नेपाल कलेफ्टर एंड बर्न सेंटर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जहाँ उपचार जारी है।काफी हद तक रिकवरी हुई है।

दो पर आरोप,एक गिरफ्तार :बालिका के परिजनों ने दावा किया है कि मुस्कान पर स्थानीय मजिल आलम और नसाद आलम समेत अन्य ने एसिड अटैक किया है।
इस घटना के बाबत एसपी सोमेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने शमसाद को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि, अन्य की खोज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!