Sunday, September 22

ब्रेकिंग न्यूज़

तस्करी के 140 बोतल नेपाली शराब व बाइक समेत एक युवक धराया!

तस्करी के 140 बोतल नेपाली शराब व बाइक समेत एक युवक धराया!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानों ने 140 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि,एक अन्य युवक फरार होने में सफल रहा।इसकी पुष्टि 47 वीं बटालियन कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने करते हुए बताया कि पिलर संख्या 398 के समीप से 140 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के लक्षुमनवा निवासी मुंसी यादव के पुत्र शशिभूषण यादव (19 वर्ष ) के रूप में की गई है।जबकि,अन्य युवक के विषय मे जांच की जा रही है।वहीं,बाइक संख्या बीआर22 डी4652 को जब्त कर लिया गया है।बताया गया कि उक्त बाइक पर एक बैग से शराब बरामद हुआ। छापेमारी टीम में एसएसबी के उपनिरीक्षक भगवान सिंह समेत सचिन टूपे व मनोज कुमार आदि शामिल थे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर ) ...
लगातार दूसरे दिन भी सटही कारोबारी से लूट,इस बार अपराधियों ने फायरिंग भी की!

लगातार दूसरे दिन भी सटही कारोबारी से लूट,इस बार अपराधियों ने फायरिंग भी की!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि लगातार दूसरे दिन भी उन्होंने रक्सौल में सटही कारोबारी को निशाना बनाया।इस बार फायरिंग भी की।पिस्टल के बल पर रुपये लुटे और आराम से चलते बने।दो दिनों में यह दूसरी घटना हुई है।इससे पहले शुक्रवार को शहर में अपराधियों ने शहर के मुख्यपथ पर आबकारी थाना के पास सटही कारोबारी को निशाना बनाया था।इस घटना में रामाधार प्रसाद व दीनानाथ प्रसाद के यहां धावा बोल कर आधा दर्जन सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने लाखों की रकम लूट ली थी। इस मामले में सीसीटीवी खंगाली गई।पुलिस जांच भी कर रही है।डीएसपी संजय कुमार झा ने खुद जांच की।इंस्पेक्टर अभय कुमार भी पहुचे।लेकिन फिलवक्त किसी अपराधी के पकड़े जाने की सूचना नही मिली है।इस मामले में रक्सौल पुलिस द्वारा ब्लॉक रोड निवासी वीर बहादुर महतो के पुत्र दीनानाथ कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 390/2019 भादवी 392 के तह...
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 रवि शंकर का लम्बी बीमारी के बाद निधन,शोक!

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 रवि शंकर का लम्बी बीमारी के बाद निधन,शोक!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 रवि शंकर का शुक्रवार को निधन हो गया।वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।उन्होंने मोतिहारी के चांदमारी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। डॉ0 रवि पूर्व में रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रह चुके थे।वहीं,वे रक्सौल टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव आलोक श्रीवास्तव के अग्रज थे। उनके निधन पर रक्सौल में शोक छा गया है। उनके निधन पर रक्सौल पीएचसी प्रभारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा,चिकित्सक डॉ एसके सिंह,डॉ राजीव रंजन,डॉ अमित कुमार,डॉ आरपी सिंह,डॉ अजय कुमार,डॉ प्रहस्त कुमार,डॉ मुराद आलम, समेत यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,रवि रंजन,यूनुस अंसारी,एम एन ई जय प्रकाश, आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।वहीं,टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिवपूजन प्रसाद,अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता समेत परमेश्वर रूंगटा, विमल रू...
सशस्त्र नकाबपोशों ने की सटही कारोबारियों से लूट- पाट,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

सशस्त्र नकाबपोशों ने की सटही कारोबारियों से लूट- पाट,पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk)।भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर के रक्सौल बीरगंज मुख्य पथ पर अवस्थित आबकारी थाना के करीब सटही कारोबारियों से शुक्रवार की अहले सुबह हुई लाखों रुपये की कथित लूट पाट की घटना से शहर में सनसनी रही।दिन भर चर्चा का बाजार गर्म रहा। सूत्रों ने बताया कि उक्त वारदात अहले सुबह करीब चार बजे के आस पास हुई।हथियार बन्द अपराधियों का गिरोह अचानक से धावा बोल दिया और पिस्टल लहराते हुए कथित तौर पर दो कारोबारियों से लूट पाट की।बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी स्टेशन रोड की ओर निकल भागे ।इस दौरान सड़क व दुकानों के इर्द गिर्द यात्री व आम लोगों ने हो हल्ला भी किया।सूचना तो यह भी है कि पथर भी चलाये गए।लेकिन,अपराधी बुलंद हौसले का परिचय देते निकल भागे। प्रत्यक्षदर्शियों व मिली जानकारी के मुताबिक,अपराधी आधा दर्जन की संख्या में थे।जिसमे चार अपराधियों ने लूट पाट मचाई...
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 16 अक्टूबर को रक्सौल में आयोजित शिविर स्थगित!

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 16 अक्टूबर को रक्सौल में आयोजित शिविर स्थगित!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 16 अक्टूबर को रक्सौल मे आयोजित मेगा शिविर को स्थगित कर दिया गया है।उक्त शिविर योजना के आवेदकों को वाहन लाइसेंस देने के लिए लगनी थी।उसे जिला परिवहन विभाग के निर्देश पर अपरिहार्य कारण वश अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है । जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने दी । ...
‘ड्राइविंग लाइसेंस उन्ही का बनेगा जो मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदक हैं!’

‘ड्राइविंग लाइसेंस उन्ही का बनेगा जो मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदक हैं!’

ब्रेकिंग न्यूज़
16 अक्टूबर को प्रखण्ड कार्यालय के शिवीर में ग्रामीण क्षेत्र के योग्य पात्रों के आवेदन ही होंगे स्वीकार रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल अनुमंडल में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 16 अक्टूबर यानी बुधवार को लगने वाले विशेष कैम्प में सिर्फ मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत वाहन लेने वाले आवेदकों का ही लाइसेंस बनेगा।अन्य आवेदकों का पूर्व की तरह जिला परिवहन कार्यालय से लाइसेंस निर्गत होगा।उक्त आशय का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना गावँ के बेरोजगार युवकों के लिए चलाया गया है।जिसके तहत उन्हें वाहन खरीद पर 50 हजार से 1 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा।उन्हें आवेदन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए।ऐसे अभ्यर्थी जो वाहन लेना चाहते हैं।और ड्राइविंग लाइसेंस नही है।केवल वही आवेदन कर सकेंगे। क्या है स्थिति:सरका...
चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा तीसरे दिन भी जारी,सत्याग्रही रक्सौल से चले आदापुर की ओर!

चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा तीसरे दिन भी जारी,सत्याग्रही रक्सौल से चले आदापुर की ओर!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।(vor desk )।सोमवार को सुबह 10 बजे रक्सौल से चम्पारण सत्याग्रह पदयात्रा आदापुर के लिए प्रस्थान किया। रक्सौल के बैंक रोड, श्रीमान श्रीमती, पोस्ट आफिस, नगरपालिका एवं नहर चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिवहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह समाजिक कार्यकर्ता प्रभु नारायण प्रसाद ने नगर परिषद के सामने कचरा के ढेर को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलीपुरम में चीन के राष्ट्रपति के आगमन के समय भी समुद्र के किनारे प्लास्टीक एवं कचरा चुन रहे थे वहीं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के रक्सौल शहर में नगरपालिका के मुख्य द्वार पर कचरों का ढेर लगा है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां के सांसद डॉ संजय जायसवाल व विधायक डॉ अजय सिंह ने अपने क्षेत्र को उपेक्षित छोड दिया है जिसके कारण यहां कि सभी सड़कें जर्जर हालत में है ।वहीं इस सीमावर्ती बापू के क...
शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए रक्सौल थाना में नगर परिषद प्रतिनिधियों के साथ बैठक!

शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए रक्सौल थाना में नगर परिषद प्रतिनिधियों के साथ बैठक!

ब्रेकिंग न्यूज़
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल थाना परिसर में थाना प्रभारी सह निरीक्षक अभय कुमार के नेतृत्व में रविवार को नगर परिषद के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें नगर के महा जाम की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया। विचार के क्रम में यह तय हुआ कि मोटरसाइकिल स्टैंड, ई रिक्शा, टेंपो स्टैंड एवं रिक्शा स्टैंड की व्यवस्था अगर की जाए तो जाम की समस्या से बहुत बड़ी राहत पाई जा सकती है ।तत्काल इस विषय पर विचार करते हुए यह तय हुआ कि मोटरसाइकिल स्टैंड के लिए जगह चिन्हित किया गया। पोस्ट ऑफिस के सामने, थाना के सामने ,हजारीमल हाई स्कूल के सामने,एवं ब्लॉक परिसर के सामने नाला पर नगर परिषद स्लैब ढालकर उपयोग करने लायक बनाएगा जिस पर तत्काल मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाएगी ।अन्य वाहनों के लिए इसके कारगर होने के बाद विचार किया जाएगा। साइकिल स्टैंड का संचालन एवं व्यवस्था नगर परिषद करेगी। इस बैठक म...
सत्याग्रह ने दी देश को आजादी, चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा से सड़क भी मिलेगी और रेल भी:प्रभु

सत्याग्रह ने दी देश को आजादी, चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा से सड़क भी मिलेगी और रेल भी:प्रभु

ब्रेकिंग न्यूज़
गांधी के देश मे गुंजी आवाज,या तो दो हमे हमारा अधिकार,नही तो लौटा दो हमारी गुलामी के दिन! घोड़ासहन नहर सड़क व रेल सुविधा की मांग को ले चार दिवसीय चंपारण सत्याग्रह यात्रा की शुरू! भेलाही।( रक्सौल)।"थक गये पैर लेकिन हिम्मत नहीं हारी, ज़ज्बा है जीने का, सफ़र है अभी जारी!"कुछ इन्ही अल्फाज और तमन्नाओं के साथ पश्चिम चंपारण के सिकटा से चंपारण सत्याग्रह पद यात्रा की शुरुवात हुई।शनिवार को गांधी की कर्म भूमि चंपारण में शुरू हुए इस शांतिपूर्ण पद यात्रा का उद्देश्य है ' जर्जर घोड़ासहन नहर सड़क का निर्माण' व 'उपेक्षित सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटिया गंज रेल खण्ड पर ट्रेन सुविधाओं की बहाली'।सिकटा के स्टेशन चौक से शुरू हो कर यह पद यात्रा देर शाम भेलाही पहुचा।रविवार यानी 13 अक्टूबर को यह पद यात्रा लभेलाही से रक्सौल से तथा 14 को रक्सौल से आदापुर की ओर बढ़ेगी।16 अक्टूबर को घोड़ासहन में समाप...
अनुमंडल स्तर पर कैम्प लगा कर बनाए जाएंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

अनुमंडल स्तर पर कैम्प लगा कर बनाए जाएंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

ब्रेकिंग न्यूज़
ड्राइविंग टेस्ट एवं लाइसेंस के लिए 30 दिन बाद फिर लगाए जाएंगे कैम्प रक्सौल में 16 अक्टूबर 2019 को लगाया जाएगा कैम्प प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सड़क परिवहन मंत्री को भेजा गया था सुझाव रक्सौल।( vor desk )। परिवहन विभाग द्वारा अनुमंडल स्तर पर कैम्प लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की व्यवस्था की गई है।राज्य सरकार द्वारा पूर्वी चंपारण के सभी अनुमंडल मुख्यालयों में विशेष कैम्प लगाकर लर्निंग लाइसेंस बनाये जाने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी मोतिहारी द्वारा सभी अनुमंडल में कैम्प लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र दिया गया है। वहीं उक्त तिथियों के 30 दिन बाद पुनः ड्राइविंग टेस्ट एवं लाइसेंस के लिए अनुमण्डलवार कैम्प लगाए जाएंगे। विभागीय पत्र में निर्देश है कि शिविर से पहले सारथी पोर्टल पर ऑन ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!