Monday, May 20

युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित नि:शुल्क क्विज़ प्रतियोगिता संपन्न, छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा !

रक्सौल।(vor Desk )। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अन्दर की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती हैं । वर्तमान समय में जहाँ पग-पग पर आगे बढने की होड़ लगी हुई है ,समय के साथ अपने को तैयार नही किया गया तो जीवन में आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं की जा सकती है । उक्त बातें राजकीय मध्य विधालय भरवलिया गॉव के प्रांगन में युवा सहयोग दल द्वारा आयोजित नि:शुल्क क्विज़ प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए शिक्षाविद मो० मोनाफ अंसारी ने कही ।मो० मोनाफ ने युवा सहयोग दल को धन्यवाद् देता हुए कहा कि संस्था समय-समय पर ऐसे प्रतियोगिताओं को आयोजित कर विद्यार्थियों के लिए जीवन में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करता है ।युवा सहयोग दल द्वारा यह प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन स्थानीय राजकीय मध्य विधालय भरवलिया गॉव के प्रांगन में किया गया।छात्रों के बीच प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षाविद मो० मोनाफ़ अंसारी,रणजित महतो,म० बवाभिश,अनावाल्लाह,ओमप्रकाश,जया मल्लिक,अफरीदा बेगम,अजय सिंह,रमेश कुमार,संदीप,नरेन्द्र,विपिनकिशोर सिंह,दिनेश प्रसाद, ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । दल के महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि क्विज़ प्रतियोगिता में 50 प्रश्न एक –एक अंक के पूछे गए है जिसमे सभी का उत्तर देना अनिवार्य था ।प्रश्नों में सामयिक घटनाओं सहित विज्ञानं , गणित एवं महापुरुषों से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न समाहित किये गए थे ताकि प्रतिभा का सही रूप से आकलन हो सके । प्रतियोगिता प्रमुख मुमताज आलम ने सभी अतिथियों को धन्यबाद किया और कहा कि विद्यार्थियों के अन्दर काफी उत्साह देखा गया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज कुशवाहा,लव सिंह,संतोष साह,विक्की भईया,धनंजय कुमार,अजीज आलम,कुन्ज बिहारी,शशिभूषण आदि ने कड़ा परिश्रम किया ।दल के अध्यक्ष सुमित कुमार ने बाताया कि प्रतियोगिता का परीक्षाफल 16 फरवरी को राजकीय मध्य विधालय भरवलिया में आयोजित भव्य समारोह में किया जायेगा । साथ ही प्रथम 10 आये प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जायेगा एवं शेष 10 को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!