Monday, May 20

बिहार के मजदूरों व छात्रों की उपेक्षा कर रही है एनडीए सरकार :रामबाबू यादव

मजदूर दिवस पर मजदूरों के बीच रामबाबू यादव और रणजीत सिंह ने बांटे भोजन!

रक्सौल।(vor desk)। 01 मई को मनाये जाने वाले मजदूर दिवस पर रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता रामबाबू यादव व स्वच्छ रक्सौल के रणजीत सिंह ने सँयुक्त रूप से गरीब व असहाय मजदूरों व उनके परिजनों के बीच भोजन का वितरण किया।

शहर के लक्ष्मीपुर स्थित दीनदयाल नगर और आस पास के इलाके के मजदूर व असहाय लोगों के बीच भोजन के पैकेट बांटे गए।

इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि बिना प्लानिंग के लॉक डाउन को तीसरी बार लागू करने के बाद देश मे भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है।लाखो मजदूर बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं।मोदी सरकार इस मुद्दे की उपेक्षा कर रही है।वहीं,नीतीश कुमार की सरकार अकर्मण्य बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि भुखमरी का निदान करने की बजाय घोषणा की जा रही है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक यह घोषणा कर रहे हैं कि 85 प्रतिशत लोगों को राशन मिलेगा।लेकिन,धरातल पर हकीकत कुछ और ही हैं।

उन्होंने पूछा कि दो तीन दिन पूरी सब्जी बांट देने से क्या भुखमरी खत्म हो जाएगी?उन्होंने कहा कि एफसीआई और इधर उधर से अनाज उठा कर बांटा जा रहा है।इसकी जांच होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि छात्र और मजदूर के मसले पर सियासत की बजाए समाधान की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!