Monday, May 20

एसपी नवीन चन्द्र झा ने किया रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण,सुरक्षा कड़ी!

  • एसपी नवीन चन्द्र झा के अचानक पहुचने से पुलिस महकमे में रहा हड़कंम्प,खुली सीमा व सुरक्षा बंदोबस्त को ले कर हुई समीक्षा
  • एसपी ने मैत्री पुल व सरहदी ग्रामीण क्षेत्रो का भी किया दौरा,लॉक डाउन व बॉर्डर सील को ले कर किया निरीक्षण

रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चन्द्र झा ने शनिवार की दोपहर रक्सौल बॉर्डर का निरीक्षण किया।उन्होंने खुली सीमा के रास्ते किसी कीमत पर किसी नागरिक आवाजाही को नही होने देने के लिए सख्त निर्देशित किया।वहीं,ग्रामीण क्षेत्रो पर सघन निगरानी व पेट्रोलिंग का निर्देश दिया।लॉक डाउन के अनुपालन को भी सख्ती से अनुपालन का निर्देश दिया।

एसएसबी द्वारा खुली सीमा के रास्ते घुसपैठ की सूचना को ले कर अलर्ट के बीच उनका रक्सौल दौरा सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लॉक डाउन व सीमा सील होने के क्रम में सुरक्षा को ले कर उन्होंने यहां का अचानक दौरा किया।जिसको ले कर पुलिस महकमे में हड़कंम्प रहा।रक्सौल पुलिस चुस्त दुरुस्त दिखी।

एसपी श्री झा रक्सौल -बीरगंज को जोड़ने वाले मैत्री पुल गए।वहां बॉर्डर की स्थिति का जायजा लिया।सरिसवा नदी के रास्ते अहिरवा टोला के रास्ते लोगों के घुसने की आशंका पर चर्चा की।इमिग्रेशन कार्यालय स्थित कोरोना मेडिकल टीम के डॉ0 प्रियरंजन व फर्मासिष्ट अली इरफान से उन्होंने पूछ ताछ भी की।इमिग्रेशन व अन्य स्थानीय अधिकारियों से भी उन्होंने गुफ्तगू की।बताया गया कि उन्होंने रक्सौल थाना व आईसीपी सहित कई अन्य जगहों का लिया जायजा लिया।इस क्रम में उन्होंने रक्सौल थाना में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।साथ ही पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए।सूत्रों ने बताया कि उन्होंने गांधी नगर पुल समेत महादेवा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा किया।खुली सीमा की स्थिति देखी।निरीक्षण करते हुए वे आदापुर भी गए।उनके साथ एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय कुमार झा ,इंस्पेक्टर अभय कुमार समेत अन्य पुलिस -प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

बता दे कि एसएसबी द्वारा नेपाल में कोरोना संक्रमितों की घुसपैठ कराने की योजना को ले अलर्ट किये जाने के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा तेज कर दी गई है।वहीं,एसएसबी व पुलिस मुस्तैद है।जबकि, सीमा पर एसएसबी व नेपाल आर्म्ड फोर्स जॉइंट पेट्रोलिंग कर रही है।बॉर्डर पूर्णत सील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!