Monday, May 20

सीएए के समर्थन में ‘समर्थन यात्रा’, तिरंगा व भगवा थामे हजारों लोगों ने कहा-हम हैं साथ !


रक्सौल की सड़को पर गुंजा वंदेमातरम व भारत माता की जय,युवाओं ने दिया खुल कर समर्थन!


रक्सौल।( vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वधान में सोमवार को रक्सौल नगर में भारत सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन व प्रचार प्रसार हेतु ‘समर्थन यात्रा’ का आयोजन किया गया।तिरंगा व केसरिया ध्वज के साथ बड़ी संख्या में युवा भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे के साथ समर्थन यात्रा में सहभागी हुए।इस दौरान दिल दिया है,जान भी देंगे जैसे गीत गूंज रहे थे।यात्रा में बागडोर थामे सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल कह रहे थे कि सीएए देश जोडने के लिए है।लेकिन,देश तोड़ने वाले इस पर सियासी रोटी सेंक रहे हैं।नुक्कड़ सभाओं में श्री अग्रवाल व एबीभीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य प्रो0 पंकज कुमार द्वारा बताया जा रहा था कि पूरे भारतवर्ष में इस कानून के विरोध के नाम पर विपक्षी दलों के सह पर देश के एक विशेष समाज द्वारा नागरिकों में अफवाह फैलाकर भारत के सार्वजनिक संपत्ति को आग लगाने, पुलिस पर पथराव, गोलीबारी, आगजनी करने की घटना आए दिन दिख रही है। एबीभीपी ,सीमा जागरण मंच समेत अन्य संगठनों द्वारा इसी भ्रम और राजनीतिक षड्यंत्र को विफल करने के लिए समस्त देश में जागरूकता व इस कानून के पक्ष में रैली का आयोजन कर रही है। इसी के तहत आज रामजानकी मंदिर से शुरू हुए इस समर्थन रैली को पूरे शहर में भ्रमण कराया गया। हजारों की संख्या में शहर के युवा, छात्र, व्यवसायियों सहित आम नागरिक ने इस कार्यक्रम में सहभागिता दी। गाजे बाजे के साथ रथ से शुरु इस समर्थन यात्रा के दौरान “सी ए ए का समर्थन कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे”, सीएए के विरोध के नाम पर हिंसा और तुष्टीकरण करना बंद करो”, “देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे”, “मोदी-शाह तुम देशहित मे काम करो, हम तुम्हारे साथ हैं”, “सीएए पर अफवाह फैलाना बंद करो” जैसे गगनभेदी नारे लग रहे थे। नगर भ्रमण के दौरान नगरवासियों व व्यवसायियों ने इस कार्यक्रम में भाग ले कर अपना नैतिक समर्थन देते हुए इस पहल को आवश्यक बताया।नगर भ्रमण के उपरांत पोस्ट ऑफिस चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने सीएए के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि यह कानून बंगलादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से धार्मिक रूप से शोषित अल्पसंख्यक समुदाय के भारत में शरण लेने पर उन्हें देश की नागरिकता देने के लिए है। इससे यहां के नागरिकों को कोई दिक्कत व डरने की बात नहीं है, इससे यहां के नागरिकों को बाहर निकालने जैसी कोई बात ही नही है। अतः अफवाह से बचने की जरूरत है। इस सभा को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रो० पंकज कुमार, सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल, स्थानीय विधायक प्रतिनिधि प्रो० अवधेश सिंह,भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष पन्नालाल प्रसाद व भैरव प्रसाद,भाजपा नेत्री पूर्णिमा भारती, भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,भाजपा नेता ओम ठाकुर, विश्व हिन्दू परिषद के बच्चा भारती, आरएसएस से विकास कुमार,केसीटीसी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार, भाजयुमो नेता प्रवीर रंजन, कमलेश कुमार ने संबोधित किया। मंच का संचालन एबीभीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में आरएसएस, भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सीमा जागरण मंच ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस दौरान एबीभीपी के प्रभात, अंकित, अभिषेक, संतोष, रोशन, दामोदर, कमलेश, प्रिंस, कुंदन, पवन, आरएसएस से दुर्गेश कुमार,प्रकाश कुमार,धीरज गुप्ता,पंकज कुमार, चैतन्य कुमार, रजत सर्राफ, श्रीराम शर्मा,प्रवीण सिंह, धीरज पटेल, कुंदन सिंह,राजू सिंह, प्रेमचंद कुशवाहा,कृष्णा साह,सुरेश चौहान, छोटेलाल चौरसिया, ध्रुव सर्राफ,नागेंद्र पटेल, कृष्णा सर्राफ, सहित विहिप के वरुण सिंह, बजरंग दल के रणवीर सिंह, छात्र समुदाय से सुमित, संतोष समेत हजारों की संख्या में आम नागरिक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!