Monday, May 20

एनआरसी व कैब जैसी जन विरोधी नीतियों के कारण मोदी सरकार से ‘आजादी’जरूरी:सुरेश


बिहार बन्दी को ले कर राजद कार्यकर्ताओं ने काठमांडू-दिल्ली सड़क किया अवरुद्ध!


रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बन्द को ले कर राजद कार्यकार्ताओं ने शनिवार को रक्सौल में विशाल जुलूस प्रदर्शन का आयोजन किया।जम कर टायर फूंके और केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति तथा संविधान के मूल ढांचा को बर्बाद कर एनआरसी व सीएए जैसे संविधान विरोधी कानून के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई।इस दौरान बन्द समर्थकों ने काठमांडू- दिल्ली को जोड़ने वाली रक्सौल-बीरगंज लाइफ लाइन सड़क समेत एनएच 527 डी को जगह जगह अवरुध्द कर दिया।रक्सौल में मुख्य सड़क के बाटा चौक पर राजद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा हुई, जिसमे उन्होंने एनआरसी,कैब,तानाशाही,महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ मोदी सरकार से ‘आजादी’ की आवाज बुलंद की।उन्होंने कहा कि जनता को सड़क से सत्ता को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।

बिहार बन्दी को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं ने सैफुल आजम प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद व संजय जायसवाल नगर अध्यक्ष राजद के अध्यक्षता में सड़को पर बन्द के समर्थन के खूब नारेबाजी की।उक्त जुलूस अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुभारम्भ किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कुछ नेता कार्यकर्ताओं भी झंडा लिए सक्रिय देखा गया।युवा कांग्रेस नेता अखिलेश दयाल भी कमान संभाले दिखे।

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि देश की मोदी सरकार संविधान को बदलने पर आमादा है।वह भय का माहौल बना जनता को रोजी-रोजगार से वंचित कर महंगाई थोप कॉरपोरेट घराने को मालामाल कर रही है जबकि गरीब व शिक्षित वर्ग बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है।प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने कहा नागरिकता संशोधन कानून लाकर पूरे देश को अराजक स्थिति में खड़ा कर दिया गया है।मोदी व शाह की जोड़ी बाबा साहेब द्वारा रचित समतामूलक संविधान को बदलकर वर्णधर्मी संघी संविधान थोपना चाहती है जिसे देश का अमन-पसन्द लोग कतई बर्दाश्त नही करेंगे।आज पूरे देश के छात्र व बेरोजगारों के साथ देश के मूल नागरिक इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे है लेकिन केंद्र व राज्य सरकारेन नीरो की तरह बंशी बजा रही है।विधान सभा प्रभारी राम इकबाल यादव ने कहा अंग्रेजों के रोलेट एक्ट जैसे काले कानून की तरह इस एनआरसी व सीएए कानून लागू कर अराजकता की भट्ठी में झोंक दिया गया है जो काफी निंदनीय है। मौके पर फखरुद्दीन आलम प्रदेश महासचिव,मुबारक अंसारी प्रखण्ड अध्यक्ष आदापुर,तबरेज आलम,राज शर्मा नगर अध्यक्ष युवा राजद,मुकुल आनन्द प्रखण्ड अध्यक्ष छात्र राजद,नसीर आलम,मनोज मुखिया,मुश्ताक़ आलम,बच्चा यादव,दुर्गेश कुमार,ईश्वर चन्द्र गुप्ता,दिनेश राम,प्रेम चंद पासवान,नसीम अंसारी,अजय साह,भुवन पटेल,मंजू साह, डॉ वजैर,विककी मिश्रा सहित हजारो कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व कैब को खारिज करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!