Friday, September 20

पखनहिया में रसोई गैस सिलेण्डर लीक करने से लगी आग में दो दर्जन से ज्यादा झुलसे,घायलों की स्थिति गंभीर!

*गैस लीकेज से आगलगी की दर्दनाक घटना में घायल 10से ज्यादा की हालत गंभीर, बच्चे,महिला भी शामिल

*रिसाव से करीब एक किलो मीटर दायरे तक के लोग हुए प्रभावित,घर भी जले

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत पलनवा थाना क्षेत्र पखनहिया गांव में नए गैस सिलेंडर लीक करने से लगी आग में दो दर्जन से अधिक लोग झुलसने के साथ ही गंभीर जख्मी हो गए है।इस सिलेंडर लीक की घटना से गांव में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।पूरे मुहल्ले के प्रत्येक पड़ोसी परिवार घायल है।स्थिति यह है कि अभी तक आंकड़ों की सही संख्या उपलब्ध नही हो सकी है।इस घटना के जख्मी लोगों को रक्सौल स्थित डंकन अस्पताल और बेतिया के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सबका अलग अलग ईलाज जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,थाना क्षेत्र के पखनहिया गांव निवासी अच्छे लाल साह के घर में गुरुवार को ही नए गैस कनेक्शन मिला और उसी से खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और चूल्हा जलाते समय आग लग गया।उक्त आग पर गृहिणी गंगामती देवी और अक्षय साह ,वेदप्रकाश आदि के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।यह घटना पूरे गांव में फैल गई और पड़ोसी लोगों का पूरा हुजूम अगलगी की स्थिति से रूबरू होने प्रभावित घर के अंदर घुस गया।इसी दौरान किसी ने कमरे की बिजली जला दिया,जिससे पूरे घर में आग फैल गया।देखते ही देखते इस आग को चपेट में दो दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों के साथ बच्चे भी जख्मी हो गए।बताते है कि गैस सिलेंडर से लगे आग को बुझाने के बाद पीड़ितों ने सिलेंडर के लीक को बंद नही किया और उससे हुआ गैस रिसाव पूरे घर में फैल गया,जिससे उक्त घटना घटित हुई।चर्चा यह भी है कि माचिस जलाने से घटना घटित हुई।इस घटना में गृहस्वामी अच्छे लाल साह,उनकी पत्नी गंगामति देवी,मिथलेश साह,योद्धा साह, विनोद साह,रंजित साह,अंजनी कुमारी(10 वर्ष) सहित दस व्यक्तियों की स्थिति काफी नाजुक बताई जाती है।सूत्रों के अनुसार घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।करीब आधा दर्जन घायलों को इलाज़ के लिए रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल लाया गया था। इसमें पखनहिया निवासी मिथिलेश कुमार, रंजन कुमार, कन्हैया कुमार, विशाल, मुकेश व विनोद भर्ती हुए। जहां से तीन लोगो को रेफर कर दिया गया है।कोई 20लोगों को बेतिया मेडिकल कॉलेज(जी एम सी एच) में भर्ती कराया गया है।जिसमे अच्छे लाल साह की पत्नी गंगा मति देवी(50),अशोक साह के पुत्र सोनू कुमार,विवेक साह की पुत्री काजल कुमारी,विजय साह की बेटियां संजू कुमारी व अंजू कुमारी,जोधा साह,उनकी पत्नी सोनम साह,रंजित कुमार की बेटी साक्षी साह,निरंजन साह की पुत्री विनीता शामिल हैं।वहीं,रामगढ़वा पीएचसी में अमलावती देवी समेत कुछ लोगों का इलाज चल रहा है मौके पर पहुंचे पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार और सीओ मणिभूषण कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पखनहिया पंचायत के वार्ड 2 में हुई इस हादसे में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हैं।जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।अमलावती देवी और अच्छे लाल साह की पत्नी गंगा देवी की स्थित नाजुक है।

अग्निशामक पदाधिकारी रवि कांत ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टीम पखनहिया पहुंच गई।वहां सिलेंडर विस्फोट नही हुआ,बल्कि,गैस लीकेज से आग लगी।इधर,सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया धीरज कुमार गुप्ता, उप प्रमुख अरविंद पांडे समेत आस पास के इलाके के जन प्रतिनिधि ग्रामीणों के सहयोग से राहत कार्य में जुट गए।वहीं,डीएसपी धीरेंद्र कुमार,इंस्पेक्टर नीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी सक्रिय हो गए और राहत कार्य,त्वरित इलाज के लिए मॉनिटरिंग में दिखे।

इस बीच,अंबेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम भी डंकन अस्पताल पहुंचे तथा पीड़ितों व परिजनों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा घायलों को प्रशानिक तौर पर निःशुल्क उच्चस्तरीय चिकित्सा मुहैया कराने का मांग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!