Monday, May 20

भारतीय जीवन बीमा निगम का पैसा देश के विकास में होता है खर्च, निवेश सुरक्षित: शाखा प्रबंधक

रक्सौल एलआईसी द्वारा बीमा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ,बेहतर त्वरित सेवा का लिया गया संकल्प

रक्सौल।(vor desk)।स्थानीय एलआईसी कार्यालय में सोमवार को एक समारोह के बीच बीमा सप्ताह मनाया गया। बीमा सप्ताह का शुभारम्भ शाखा प्रबंधक मोहित कुमार , विकास पदाधिकारी महमद इनमुल्लाह, वरिय अभिकर्ता स्वर्ण सिंह,मंडलीय उपाध्यक्ष बिपिन कुशवाहा, सहायक प्रशासनिक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ,पप्पू तूफान आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुवे शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा की एलआईसी की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी । इस लिये प्रतिवर्ष 1 सितंबर से 7 सितंबर तक बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जाता है ।इस बीच पॉलिसी धारकों को त्वरित सेवा प्रदान करने का संकल्प दुहराया जाता है ।उन्होंने कहा एलआएसी भारत सरकार की सबसे बड़ी बितीय संस्थान है ।पूरे भारत वर्ष में एलआईएसी की 2048 शाखाये व 1481 सेटेलाइट शाखाये कार्यरत है ।करीब12 लाख अभिकर्ता करीब 29 करोड़ पॉलिसीधारकों को सेवा प्रदान कर रहे है ।एलआईसी का पैसा देश के विकास में भी लगता है ।इस मौके उच्चस्तरीय सहायक अवधेश कुमार श्रीवास्तव,प्रेम कुमार सिंह,रणजीत झा,शेखर राय चौधरी,कमलेश्वर भगत,दीपक वर्णवाल, संदीप कुमार,छोटू कुमार, अभिकर्ता योगेंद्र सिंह,प्रेमचंद ठाकुर,अनिल कुमार,संजय कुशवाहा,इमाम अख्तर ,सहित कई अभिकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!