Monday, May 20

शिक्षक,लेखक व पत्रकार स्व0 कन्हैया बाबू को सम्भावना संस्था के तत्वाधान में श्रद्धांजलि आज !


रक्सौल।( vor desk )।साहित्यिक व सामाजिक संस्था सम्भावना के तत्वाधान में रक्सौल के वयोवृद्ध शिक्षक,लेखक व पत्रकार कन्हैया प्रसाद के निधन पर दुःख जताते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है।इस बाबत एक बैठक के बाद सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त,सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद व संगठन मंत्री रविन्द्र मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि बुधवार की संध्या पांच बजे शहर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में स्व0 कन्हैया बाबू को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।जिसमें शहर के प्रबुद्धजन,शिक्षक ,साहित्यकार व गण्य मान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इधर,हजारीमल उच्च विद्यालय के शिक्षक कन्हैया प्रसाद के निधन उपरांत परिजनों ने मंगलवार को पटना में गहरी पीड़ा व शोक के बीच अंत्येष्टि की।

बता दे कि स्थानीय हजारीमल उच्च माध्यमिक +2 विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक कन्हैया प्रसाद का निधन कल रात्रि 11. 55 बजे पटना में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अपने ज्येष्ठ पुत्र के पास पटना में रह रहे थे। कन्हैया प्रसाद की पहचान रक्सौल के जानेमाने शिक्षाविद के रूप में रही है। उन्होंने ‘सांस्कृतिक सेतु’ व ‘कल्चरल ब्रिज ‘समेत अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया। विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘अरुणिमा’ व ‘कलवार संदेश’ के संपादक रहे। ‘रक्सौल: अतीत और वर्तमान’ उनकी एक ऐतिहासिक कृति है।

बेगूसराय के डीएम राहुल कुमार के नाना कन्हैया बाबू की लम्बे समय से तबियत खराब चल रही थी।उनके निधन की खबर से रक्सौल में शोक का आलम है।सोशल एक्टिविस्ट स्वयं भु शलभ ने बताया कि स्व0 कन्हैया प्रसाद विद्वान होने के साथ ही व्यवहारिक,शालीन,संयमित व्यक्तित्व के धनी थे।उनके सभी पुत्र व पौत्र आदि विभिन्न बैंकों में अच्छे पोस्ट पर पदस्थापित हैं।

उनके निधन को साहित्य और शिक्षा जगत की एक अपूरणीय क्षति बताते हुये शिक्षक गगन देव सिंह,सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त,सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,कृषि मंत्रालय में विदेश हिंदी सलाहकार समिति सदस्य अर्जुन भारतीय,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल,नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता,शैलेन्द्र सुमन,रजनीश प्रियदर्शी,प्रो0 डॉ0 हजारी प्रसाद गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया है। कहा कि रक्सौल ने एक विभूति खो दिया।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!