Saturday, September 21

नेपाल के बीरगंज बॉर्डर पर पुलिस ने प्रतिबंधित 500 रुपये भारतीय मुद्रा के साथ एक भारतीय नागरिक को पकड़ा !

ढाई लाख रुपये के साथ पकड़ा गया युवक बिहार के लाल गंज का निवासी,पुलिस कर रही पूछ ताछ!


रक्सौल।( vor desk )।बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल- बीरगंज सड़क खंड के नेपाल गेट यानी शंकराचार्य द्वार के पास गुरुवार को जांच के क्रम में नेपाली पुलिस ने एक भारतीय युवक को दबोचा है।उसके पास से नेपाल में प्रतिबंधित भारतीय पाँच सौ रुपया के नोट बरामद किए गए हैं।बरामद कुल रकम ढाई लाख रुपया है। उक्त भारतीय नागरिक को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ।
सवाल यह है कि जब नेपाल में भारतीय पाँच सौ रुपया का नोट प्रतिबंधित है तो एक बार मे पांच सौ पीस यानी ढाई लाख रुपया कैसे जप्त हो गया ?इस बरामदगी से कई सवाल उठ रहे है!
इस संबंध में पर्सा जिला के पुलिस कप्तान सोमेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है ।साथ ही बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वीरता पुलिस एवं इनर्वा पुलिस चौकी की टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है। मामले को आगे की जांच व कार्यवाही के लिए बारा जिला के राजस्व अनुसंधान विभाग को सौप दिया गया है।हिरासत में लिया गए व्यक्ति की पहचान स्व0 रामकरण राय के 36 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है।जो बिहार के वैशाली जिले के लालगंज का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!