Thursday, May 9

स्वच्छ भारत मिशन: नगर विकास विभाग ने रक्सौल नगर परिषद को किया निर्देशित !

शहर को बाढ़ से बचाने व नालों की सफाई तथा ड्रेनेज सिस्टम को ले कर स्वयम्भू शलभ की पहल

रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल नगरक्षेत्र में जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने एवं जीबीसी कनाल के साइफन के बंद होने की स्थिति का अध्ययन कर जलनिकासी का वैकल्पिक प्रबंध किए जाने के मामले में नगर विकास एवं आवास विभाग (बिहार सरकार) के विशेष सचिव ने बीते 13 अगस्त को रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह निर्देश डा. स्वयंभू शलभ के अभ्यावेदन के आलोक में दिया गया है। उक्त निर्देश में डा. शलभ के अभ्यावेदन में वर्णित विदुओं के आलोक में विभाग ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई किये जाने के साथ इस संबंध में जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कृत कार्रवाई से विभाग को अवगत कराने का निर्देश भी नगर परिषद को दिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए डा. शलभ ने बताया कि नेपाल के मुख्य द्वार पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का कहे जानेवाले रक्सौल नगरक्षेत्र का अव्यवस्थित ड्रैनेज सिस्टम, गंदगी और जलजमाव यहां की प्रमुख समस्याओं में एक है। नालों से समुचित जल निकासी नहीं होने के कारण नालों के अंदर कूड़ा कचरा बारहोमास जमा होकर सड़ता रहता है। बारिस में नालों का प्रदूषित पानी सड़क पर जमा होता है या लोगों के घरों में प्रवेश करता है। सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की दृष्टि यहां तक नहीं पहुंच पाती।
नगर परिषद क्षेत्र के अंदर स्थित जीबीसी कनाल के साइफन के बंद होने से हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं। नहर रोड के उत्तर स्थित सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। इस साइफन से होकर नगर क्षेत्र का अधिकतम पानी दक्षिण की ओर निकलता था।

डा. शलभ ने आगे कहा कि अभी विभाग ने सकारात्मक संकेत दिया है। नगर परिषद को साइफन से जलनिकासी के वैकल्पिक प्रबंध के साथ पूरे नगर के ड्रेनेज का नया प्रोपोजल बनाकर विभाग को भेजना है।

डा. शलभ ने इस पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, नप कार्यपालक अधिकारी एवं नप सभापति से शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!