Monday, May 20

सीमा जागरण मंच के द्वारा मनाया गया रक्षा बंधन पर्व, जवानों ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प !

रक्सौल।(vor desk)।सीमा क्षेत्र में बहनों ने भाइयों की कलाई पर रेशम की डोरी से प्यार बांध कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।इस अवसर पर एसएसबी जवानों को बहनों ने राखी बांधी।बदले में सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने देश के प्रत्येक बहनों के रक्षा का संकल्प दुहराया।इसको ले कर रक्सौल के पनटोका स्थित एसएसबी के 47 वीं बटालियन हेडक्वार्टर में सीमा जागरण मंच के द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सीमा जागरण मंच प्रत्येक वर्ष भारत की सारी सीमाओं पर देश की रक्षा मे लगे जवानों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन करता है ।इसी कड़ी को आगे बढाते हुए कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के 47वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा को स्थानीय एसएभी स्कूल की छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांध कर आयोजन की शुरूआत की। उसके बाद छात्राओं ने एसएसबी के अन्य अधिकारियों व जवानों को रक्षा सूत्र बांधा।आरती उतारी व मिठाई खिला कर मुहँ मीठा कराया।तो,जवानों ने आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।मौके पर कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि हम जवानों का सम्पूर्ण भारत एक घर है।प्रत्येक बहने हमारे लिए बराबर हैं। घर बार छोड़ कर जवान सरहद की रक्षा करते हैं ।यह इसलिए की हमारी बहने सुरक्षित रहे।बहनों ने हमे राखी बांध कर यह अहसास कराया कि हम जहां भी हैं ,बहनों का प्यार हमारे साथ है।उन्होंने इस पर्व को भारतीय संस्कृति की पहचान का प्रतीक बताते हुए कहा कि पूरी दुनियां में भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व अद्वितीय व उदाहरणीय है। उन्होंने कहा की हमारे सारे पर्व घर से दूर ही हमें मनाने पड़ते हैं आज रक्षाबंधन पर्व पर हम सबों को अपनी बहनों की याद तो आती है पर हम बहनों के पास नहीं जा सकते ऐसी परिस्थिति में सीमा जागरण मंच द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना हमें अपने परिवार में होने का एहसास कराता है। इस मौके पर सीमा जागरण मंच के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी जवान अपने घरों से मीलों दूर हमारी सुरक्षा और देश की सुरक्षा में घरों को छोड़कर लगे रहते हैं और रक्षाबंधन जैसे पर्व पर आपको अपने घर का एहसास कराना हमारी संस्था का एक प्रयास भर है ।स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षा बंधन पर्व भावुक करने वाला माहौल बना गया। अंत में एस ए भी विद्यालय के छात्राओं को सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय से सभी जवानों ने पारितोषिक के साथ विदाई दी।इस मौके पर एसएसबी अधिकारियो व जवानों के अलावे शिक्षक व मंच कार्यकर्ता समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!