Monday, May 20

भारत-नेपाल के सशस्त्र बलों की बैठक आयोजित,लोक सभा चुनाव को ले कर साझा अभियान!

रक्सौल।(vor desk)।लोक सभा चुनाव व भारत-नेपाल की खुली सीमा के मद्देनजर सुरक्षा,आपसी सहयोग समेत विभिन्न समस्याओं को ले कर लेकर दोनों ही देशों के सीमा चैकियों के प्रभारी द्वारा अलग अलग बैठक आयोजित कर चर्चा परिचर्चा की गई।और मिल जुल कर कार्य करने के साथ समस्याओं व तस्करी से निपटने की रणिनीति बनी। इस दौरान एसएसबी महदेवा बीओपी निरीक्षक राजनंदन व नेपाली सशस्त्र प्रहरी बल मुशरवा के प्रभारी निरीक्षक राजेश पहुईआल के साथ एसएसबी कैम्प मुशरवा और नेपाल बलरामपुर प्रहरी पुलिस के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक के बी. खड़के के साथ बीओपी महदेवा कैम्प में मीटिंग आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से सीमा की सुरक्षा के बदलते परिदृश्य, आगामी लोकसभा चुनाव और मोटर बाईक चोरी कर नेपाल में सीमा के रास्ते पार होने की कोशिश के रोकथाम के लिए गम्भीर चर्चाएं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!