Monday, May 20

814 ग्राम तस्करी के सोना के साथ नेपाल एयरपोर्ट पर चार भारतीय नागरिक को पुलिस ने पकड़ा

रक्सौल।(vor desk )। नेपाल की राजधानी काठमाण्डू स्थित अंतराष्ट्रीय विमान स्थल पर पांच किलो 814 ग्राम सोना के साथ चार भारतीय को अवैध रूप से सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बैंकांक से थाई एयरवेज से काठमाण्डू पहुचने पर सुरक्षाकर्मियों ने जाच के क्रम में सोना बरामद किया है।
इस संबंध में एयरपोर्ट के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कोइराला ने बताया कि गुरुवार की देर शाम लगभग 8 बजे थाई एयरवेज से जतिन जैन,सुनीता जैन, बिविता गर्ग सहित सरिता जैन काठमाण्डू पहुची ।जांच पड़ताल के क्रम में उनके पास से पांच किलो 814 ग्राम सोना जप्त किया।
इस संबंध में कोइराला ने बताया कि अवैध रूप से सोना लाने के पीछे क्या मकसद है? भारत मे चल रहे लोकसभा चुनाव में कही सोना के माध्यम से किसी को लाभ पहुचने का इरादा तो नही है । इन मसलो पर गहन जांच चल रही है।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!