
लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर एसडीओ ने किया अधिकारियों के साथ बैठक,दिए निर्देश!
रक्सौल।(vor desk)।आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी को ले कर में एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एक बैठक हुई।जिसमें कई निर्देश जारी किया गया।इस दौरान कई अहम विन्दुओं पर चर्चा भी हुई । उक्त बैठक में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति तथा संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करन, पैरामिलिट्री फोर्स के ठहराव हेतु स्थल का चयन एवं मतदान केंद्रों का कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने का निर्देश एसडीएम श्री अमित ने दिया।उक्त बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय झा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत, आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, रामगढ़वा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, अंचलाधिकारी आदापुर, रक्सौल, रामगढ़वा सहित इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं अन्य थाना प्रभारी आदि उपस...