डीएम रमण कुमार ने किया मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक!
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल स्थित अनुमंडल इंडोर स्टेडियम में डीएम रमन कुमार ने गुरुवार को रक्सौल विधानसभा के बीएलओ की बैठक किया और कई निर्देश देते हुए कहा कि कोताही नही चलेगी। इस दौरान डीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा भी की। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जागरूकता दिवस के रूप में मनाना है। साथ ही नैतिकता के आधार पर लोभ-लालच से दूर रहकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करे। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ क्षेत्रों पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात-फेरी व रैली निकालकर जागरूकता लाना है। 31 जनवरी तक हर मतदान केंद्र को शौचालय से लैस करना होगा। हर मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, रैम्प,शेड व शुद्ध पेय जल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराना है।उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी टोल-फ्री नं०1950 पर कोई भी ...