सीमा क्षेत्र में आँधी- तूफान ,बारिश व ओला वृष्टि से सहमे लोग,रबी फसलों को भारी क्षति!
रक्सौल।(vor desk )।मौसम का बदला बदला मिजाज लोगों को डरा रहा है ।सीमा क्षेत्र में एक बार आंधी तूफान ,बारिश और ओला वृष्टि से काफी क्षत्ति पहुची है।खतरा बिहार- नेपाल सीमा पर ज्यादा है।नेपाल के मौसम विभाग ने मंगलवार को फिर तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है।इस बीच जहां सीमा से लगे नेपाल के तराई इलाके में फिर मौसम का कहर बरपा और काफी क्षत्ति हुई।वहीं, सीमाई शहर रक्सौल समेत इसके आस पास के इलाके में मंगलवार को तेज आंधी व पानी के साथ हुई ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है । इससे जहां एक ओर किसानों के खेतों में लगी मसूर, मटर , खेसारी ,मक्का सहित दलहन व तेलहन फसल की भारी क्षति पहुंची है ।
वहीं आम व लीची के मंजरों का भी नुकसान पंहुचा है । बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क पर जलजमाव होने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। इसी के साथ तेज आंधी से कई जगह छप्परनुमा मकान ध्वस्त हो गये हैं । वहीं कई जगह...