युवा सहयोग दल का ‘युवा दिवस’ संपन्न ,युवा छात्रों ने किया स्वामी विवेकानन्द को याद !
रक्सौल।(vor desk)।स्वामी विवेकानन्द एक आध्यात्मिक क्रांतिकारी एवं युगद्रष्टा थे। वे भारत को युवाओं का देश मानते थे एवं आध्यात्मिक चेतना को सामाजिक चेतना के साथ जोड़ना चाहते थे। समारोह को संबोधित करते हुए दल के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा वे हर भारतीय को एक पूर्ण एवं शक्तिशाली मनुष्य के रूप में देखना चाहते थे। उक्त बातें स्थानीय संत पॉल कोचिंग कैम्पस में आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने कही। उस अवसर पर सभी उपस्थित युवाओं और शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। उसके पूर्व स्वामी जी की झांकी एवं चित्र के साथ झांकी निकाली गयी जो कालि नगरी रोड से निकल कर संत पॉल कोचिंग कैम्पस में समाप्त हुई। जहाँ उनकी जयंती मनाई गई ।स्वामी विवेकनन्द जयंती कार्यक्रम का नेतृत्व दल के प्रमुख सदस्य नीरज कुशवाहा,अनमोल तिवारी कर रहे थे ।वहीँ दल के संरक्षक प्रो० डी.के श्रीवास्तव ने कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी के ...