
नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे साढ़े चार किलो गाँजा समेत दो तस्करों को एसएसबी ने दबोचा!
रक्सौल।( Vor desk )।बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर मादक पदार्थ की तस्करी थम नही रही।नेपाल से चरस और गाँजा की तस्करी धड़ल्ले चल रही है।इसी क्रम में एसएसबी के 47 वीं बटालियन पंटोका अंतर्गत सिसवा बीओपी के जवानों ने साढ़े चार किलो गाँजा के साथ दो तस्करो को दबोचा है।इनकी पहचान राजकरण (पिता लक्ष्मी यादव ) सिसवा बाजार (रक्सौल) तथा विकाश कुमार (पिता ब्रिज मोहन दास ) गोपालपुर( पश्चिम चंपारण) के रूप में की गई है।इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि इन्हें आवश्यक कार्रवाई हेतु रक्सौल पुलिस को सौप दिया गया है।इस बाबत रक्सौल थानाध्यक्ष महम्मद अयूब ने बताया कि इनके पास से तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद की गई है।जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
...