
नगर पार्षद जयमन्ती देवी के आवास में बने स्टोर रूम में आगलगी,नगर परिषद के उपकरण जले!
रक्सौल।( Vor desk )।शहर के कोईरिया टोला वार्ड नं 24 के में बीती रात्रि हुई आगलगी में लाखों की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गई।घटना वार्ड पार्षद जयमन्ती देवी के आवासीय परिसर स्थित स्टोर में रात्रि सवा बारह बजे घटित हुई।काफी मुस्किलो के बाद आग पर काबू पाया जा सका।घटना में दो लोग के जख्मी हो गए।इस आगलगी की घटना के पीछे साजिश की चर्चा तेज है।रक्सौल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वार्ड पार्षद पति सुरेश चौहान ने बताया कि घटना में 12 सौ पीस कूड़ादान,20 कुर्सी,मोटर,कूड़ा ढोने वाला ठेला समेत अन्य सम्पति जल गई।वहीं,एक बाइक संख्या बीआर 22टी9352 भी जल गया।सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल से लूकारी भी मिला।जिससे आग लगाई गई थी।
इस बाबत वार्ड पार्षद जयमंती देवी का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से वार्ड में अपराध बढ़ गया है।लोगो के घर के ताले, दुकानों के ताले औऱ बाइक चोरी जैसे घटना आये दिन हो रही हैं ।इस त...