चक्रवात से तबाही व मौत के बाद नेपाल के पीएम केपी ओली पहुचे बीरगंज नारायणी हॉस्पिटल!
सीएम लाल बाबू राउत ने की घोषणा "मृतक के परिजनो को ₹ 3 लाख व घायलों का होगा उपचार
***********************
रक्सौल।( Vor desk )।नेपाल में रविवार का दिन भयंकर आपदा लेकर आया। रविवार को सीमा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश और भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई है। नेपाल की सेना के प्रवक्ता यम प्रसाद ढकाल ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में 35 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 400 अन्य घायल हो गए।
नेपाल की सेना के प्रवक्ता यम प्रसाद ढकाल ने बताया कि सेना के 2 एमआई17 हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाइ पर रखा गया है। यदि कोई बड़ी आपात स्थिति बनती है तो इन्हें प्रयोग किया गया है। वहीं सिमरा में एक स्काई ट्रक को तैयार रखा गया है। प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए 100 से अधिक सेना के जवानों को भेजा गया है। राहत एवं बचाव का काम जारी है।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रवि...