Thursday, April 17

Tag: किराने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों की चोरी!

शहर में बढ़ गया चोरों का आतंक, किराने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों की चोरी!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( Vor desk)। शहर में चोर गिरोह का आतंक बढ़ गया है।व्यवसायी डरे सहमे हैं।इसी क्रम में मंगलवार की रात्रि चोरों ने एक किराने दुकान से लाखों रुपये का सामान व नकदी चोरी कर लिया। तो,एक होटल व एक कोयला डिपो को भी निशाना बनाया।बताया गया कि शहर के सब्जी बाजार चौक स्थित श्री निवास ट्रेडिंग कंपनी नामक किराने की दुकान से शटर तोड़ चोरी कर ली गई। प्रतिष्ठान संचालक श्री निवास प्रसाद के पुत्र दिनेश प्रसाद ने बताया कि कुल 1 लाख 89 हजार 6 सौ 12 रुपये की चोरी हुई है। चोर दुकान दुकान से सीसीटीभी को नोच 12 हजार मूल्य के एलसीडी भी लेकर चलते बने। साथ ही 35 हजार रुपये के सिक्के व 15 हजार के खुदरा नोट के साथ 1 किलोग्राम के 25 व 500 ग्राम के 6 पीस होर्लिक्स, 1 किलोग्राम के 16 व 500 ग्राम के 15 बॉर्नविटा, 3 पेटी सेरलेक्स, 1 पेटी सेरलेक्स मिक्स फूड, 30 पीस कॉम्प्लान, 5 किलोग्राम घड़ी सर्फ, 28 लीटर नोवा शुद्ध घी, ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!