एनएच 28 ए सड़क बनेगी फोर लेन,शर्त यह है कि सांसद डॉ0 संजय को दिल्ली भेजिए:गडकरी
केंद्रीय मंत्री गडकरी और राधा मोहन ने किया यूपीए पर हमला,कहा-'तांतिया कांग्रेस का पाप!'
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल पिपराकोठी सड़क का शिलान्यास सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने रक्सौल में किया। यह सड़क 67 किलो मीटर लम्बी बनेगी । सड़क दो भागों में होगा। एक भाग पिपराकोठी से हरदिया टॉवर तक करीब 61किलो मीटर टू लेन बनेगा तो हरदिया टावर से आईसीपी तक करीब 6 किलो मीटर सड़क फोर लेन बनेगा।
केंद्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग से सभा स्थल तक चप्पे चप्पे का निगरानी रक्सौल प्रशासन एसडीओ अमित कुमार औऱ एसडीपीओ संजय कुमार झा कर रहे थे। तो सभा स्थल को रक्सौल पुलिस और डीएसएलआर मनीष कुमार निगरानी कर रहे थे ।
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी एवं कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के पहुंचने के बाद मंच की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के जिम्मे हो गई।
मंच पर गडकरी को पहुँचते ही पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर...