नेपाल के पर्यटन मंत्री रबिन्द्र अधिकारी समेत छह लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत!
काठमांडू।(vor desk )। नेपाल के पूर्वी पहाड़ी क्षेत्र ताप्लेजुंग ज़िले में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से नेपाल के पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री रबींद्र अधिकारी और छह अन्य लोगों की मौत हो गई.
एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. द हिमालयन टाइम्स ने एयर डेस्टिनी के एक अफसर के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग दुर्घटना में मारे गए. इनमें पायलट प्रभाकर केसी भी शामिल हैं.
एयर डेस्टिनी हेलीकॉप्टर एएस350 में 39 वर्षीय पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी के अलावा, नेपाल के प्रतिष्ठित नागर विमानन और आतिथ्य उद्यमी आंग त्सरिंग शेरपा, सुरक्षा अधिकारी अर्जुन घिमिरे, नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव युबराज दहल, नेपाल नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल बीरेंद्र श्रेष्ठ, सीएएएन इंजीनियर ध्रुब दास भोछिभया और पायलट प्रभाकर केसी सवार थे.
हादसे में...