तीन बोतल शराब के साथ एक हिरासत में,थम नहीं रही शराब तस्करी !
रक्सौल।(vor desk )।बिहार में शराब पर प्रतिबन्ध लगे कई माह बीत गए है ।उसके बाद भी शराब पिने एव पिलाने का दौर कम होने का नाम नहीं ले रहा है ।यह अलग बात है की सामाजिक स्तर पर शराबी सड़क पर नहीं दिखते पर अब घर पर भी बैठे बिठाए शराब बड़ी आसानी से मिल जा रही है। बिहार के आसपास के इलाको से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है ।आए दिन ऐसे शराब तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाम भी लगाया जा रहा है पर कानून शराबियो के लिए मजाक सा बन गया है ।या यूं कहे की इन शराबियो को कानून का डर ही नहीं है ।तभी तो आए दिन बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बीरगंज सड़क खंड पर शराबी शराब का सेवन के साथ अपने शरीर सहित अन्य मध्यमो से शराब की बोतले बिहार में ला रहे है और शराब की गुप्त महफिले सजा रहे है ।शाम ढलते ही ऐसे शराबी सीमा पर दिख जाएगे जो आए दिन नेपाल से सेवन कर आते है और अपने साथ कुछ बोतलें भी ले आते है।ऐसे कई लोग दिख ज...