
पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव 22 फरवरी को पहुचेंगे रक्सौल, तैयारी को ले कर अधिकारियों का दौरा!
रक्सौल।(vor desk)। पथ निर्माण विभाग मोतिहारी के कार्यपालक अभियंता अनुराधचंद्र एवं एसडीओ रविश कुमार ने आदापुर एवम रक्सौल के विभिन्न जगहों पर 22 फरवरी 2019 को होने वाले शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव 22 फरवरी 2019 को आदापुर में 4 पथों के निर्माण हेतु शिलान्यास करेंगें। जिन पथों का शिलान्यास होने वाला है उनमें छौड़ादानो से रक्सौल कैनाल पथ, लक्ष्मीपुर से रक्सौल कस्टम तक कि सड़क, इण्डियन ऑयल डिपो से आई० सी० पी० बाई पास रोड तक एवं इंडो नेपाल पथ भेलाही से फुलवरिया घाट तक शामिल है। इन अधिकारियों के साथ भाजपा के नेतागण प्रो० अनिल सिन्हा, ई० जितेन्द्र कुमार, गुड्डू सिंह, प्रो मनीष दुबे, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, अशोक पांडेय, मुकेश राम, मनोज सिंह आदि ने इनके साथ शिलान्यास कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की। इन नेताओँ ने बिहार के पथ निर्माण मंत्...