होम्योपैथी के जनक डॉ0 हनीमैन की जयंती मनी,करीब 75 मरीजो का निःशुल्क उपचार!
रक्सौल।(vor desk)।सीमा जागरण मंच द्वारा रामा बाबू की स्मृति में संचालित होम्योपैथी दातव्य औषधालय में बुधवार को होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ सैमुअल हनीमैन की जयंती मनाई गई।उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।साथ ही आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उपचार के साथ दवा वितरण किया गया।इस अवसर पर संबोधन मे सुप्रसिद्ध होम्यो चिकित्सक डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डा. हैनिमैन ने होमिपैथ के आविष्कारक के साथ-साथ प्रचारक भी थे। उन्होंने कहा कि डा. हैनिमैन के कारण ही आज होमियोपैथ विश्व के कई देश होमियोपैथ अपनाने लगे हैं। वहीं,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा सबसे सुरक्षित व बेहतरीन चिकित्सा पद्दति है।उन्होंने कहा कि मंच के द्वारा उपचार के साथ शोध कार्य जारी है।शीघ्र ही सभी पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शुरू होगा।।वहीं कृषि मं...