लोक सभा चुनाव को ले कर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी, एसएसबी व नेपाल एपीएफ द्वारा साझा अभियान!
रक्सौल।(vor desk )।लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी ने बॉर्डर पर चौकसी व गश्त बढ़ा दी है।इसमे नेपाल एपीएफ का भी सहयोग मिल रहा है।इसी क्रम में सोमवार को रक्सौल बॉर्डर के विभिन्न सीमाई इलाके में नेपाल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स के साथ सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने मिलकर जॉइंट पट्रोलिंग किया। जिसमे हरपुर, वीरता, मुशरवा, खुड़िआटोला, महदेवा, सहदेवा और अहिरवाटोला क्षेत्र शामिल हैं। जिसमे नेपाल के मुशहरवा कैम्प से नेपाल एपीएफ और हरपुर, मुशहरवा, महदेवा कैम्प से सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने इस संयुक्त गश्त में हिस्सा लिया ।सशस्त्र सीमा बल से सहायक उप निरीक्षक मुर्मू, तरसेन, हवलदार प्रताप सिंह,श्याम लाल रैगर, सिपाही प्रेम, प्रभाकर, देवेंद्र, मनीष, तारकेश्वर नाथ, शैलेश और हसदा के साथ नेपाल एपीएफ के उपनिरीक्षक संजीव कुमार खड़के, हवलदार रामदीन बर्मन, जगत भुझल, सिपाही लोकनाथ पाठक, धीरज यादव, सुशील प्रधान और ऋषि महत...