Thursday, December 5

Tag: एसएसबी ने तस्करी के 290 बोतल शराब के साथ तीन सगे भाई को दबोचा!

एसएसबी ने तस्करी के 290 बोतल शराब के साथ तीन सगे भाई को दबोचा!

एसएसबी ने तस्करी के 290 बोतल शराब के साथ तीन सगे भाई को दबोचा!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने एक अभियान के दौरान महदेवा पोखरा के सीमा स्तम्भ संख्या 389/6 के पास से तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजनदंन ने बताया कि एक बाईक ग्लैमर हीरो होंडा से 2 आदमी कुछ सामान और एक आदमी बगल से माथे पर कुछ सामान को लेकर दौड़ते हुए जा रहे थे।रोकने पर वे तेज गति से भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ने पर पता चला कि उनके पास 290 बोतल शराब है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहदेवा निवासी करमुला हवारी के पुत्र 25 वर्षीय मुराद मदहोश, 21 वर्षीय गुलफाम हवारी व 16 वर्षीय मुनाफ़ार हवारी के रूप में हुई है। उनके साथ 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है। सभी को उचित कार्यवाई करते हुए रक्सौल थाना को सौप दिया गया है। छापेमारी टीम में हवलदार नीरज, सिपाही किशोर व सुभाष कुमार आदि शामिल थे।( रिपोर्ट:मनोज...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!