Saturday, September 21

रक्सौल आसपास

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन!

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व नगर कार्यालय पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताजनों की विशेष सहभागिता रही। इसके बाद अपने हाथों से बनाये गये खिचड़ी को रक्सौल स्टेशन पर भी जरूरतमंदों में वितरित किया गया। नगर कार्यालय पर पूर्व में हुए इस कार्यक्रम में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो. पंकज कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रो राजकिशोर सिंह, प्रो हजारी प्रसाद, केसी टीसी कॉलेज के पी टी आई चंद्रप्रकाश, पंकज झा, सुबोध कुमार,अंकित कुमार,प्रशांत कुमार,सूरज कुमार,संतोष कुमार,अभिषेक कुमार, सूरज सर्राफ, अमित उपाधयाय, अमित श्रीवास्तव,संतोष सिंह, चांदनी कुमारी, चित्रलेखा कुमारी,रोशनी सिंह,स्वेता कुमारी,रोशनी कुमारी,प्रीतम कुमारी सहित अन्य कई कार्यकर्ताजन मौजूद रहे।...
एसडीओ अमित द्वारा बीईओ व एचएम के साथ बैठक, ईवीएम व बीवी पैट का प्रशिक्षण!

एसडीओ अमित द्वारा बीईओ व एचएम के साथ बैठक, ईवीएम व बीवी पैट का प्रशिक्षण!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk) स्थानीय बीआरसी भवन में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में प्रखंड स्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ईवीएम एवं वी.वी पैट प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जैसे विधुत शौचालय पेयजल एवं रैंप के संबंध में प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया। वहीं 31 जनवरी से पूर्व विद्यालयों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।...
राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेन से यात्री का बैग चोरी कर भागते चोर को दबोचा,भेजा गया जेल!

राजकीय रेल पुलिस ने ट्रेन से यात्री का बैग चोरी कर भागते चोर को दबोचा,भेजा गया जेल!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।रेल परिक्षेत्र व ट्रेन में चोरी की घटना थम नहीं रही।जिसको लेे कर जीआरपी ने कमर कस ली है।इसी क्रम में रेल पुलिस ने डीएमयू सवारी गाड़ी संख्या 75235 से नेपाल के पर्सा निवासी रोदन महतो के 20 वर्षीय पुत्र आकाश महतो का बैग लेकर भागते समय एक चोर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।इस बाबत रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि उक्त चोर के भागने के क्रम में स्कॉट पार्टी ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार चोर की पहचान रक्सौल के हरैया ओपी के तुमड़िया टोला निवासी बच्चा साह के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। जिसके विरुद्ध रेल थाना कांड संख्या 03/19 दर्ज कर आरोपी को न्याययिक हिरासत भेज दिया गया है।...
जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किसान प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का विस्तार!

जनाधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के किसान प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन का विस्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)। जन अधिकार पार्टी (लो०) के किसान प्रकोष्ट की बैठक जिला अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ) मुस्तजाब आलम के अध्यक्षता में हुई।जिसमें पार्टी का विस्तार किया गया ।इसमें सुखारी दास को जिला उपाध्यक्ष,जाकिर आलम उर्फ़ मूसा बाबु को जिला महासचिव , जितेंद्र ठाकुर को जिला सचिव ,विक्की कुमार को जिला सचिव, मो० हस्मुल्लाह को जिला प्रवक्ता ,मो० सद्दाम को प्रखण्ड अध्यक्ष (रक्सौल ),मोहम्मद आलम को प्रखण्ड उपाध्यक्ष (रक्सौल),सोहराब अंसारी को नगर अध्यक्ष (रक्सौल), अफरोज आलम को नगर उपाध्यक्ष (रक्सौल) ,मुख़्तार प्रसाद को पँचायत अध्यक्ष (पंटोका पँचायत) ,मो० मनीर को प्रखण्ड महासचिव (रक्सौल), अनवर आलम को प्रखण्ड सचिव (रक्सौल) , भूषण कुमार को बूथ अध्यक्ष -भैरवा टोला , (आदापुर)को मनोनित किया गया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ट) अनिला तिवारी , जिला महासचिव व विधान सभा प्रभारी कृष्णा प्रसाद नेता , जिला सच...
जनाधिकार पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल,कमिटी का विस्तार!

जनाधिकार पार्टी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल,कमिटी का विस्तार!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। सोमवार को जनाधिकार पार्टी द्वारा छात्र एवं कार्यकर्ता की बैठक नगर अध्यक्ष दिनेश की अध्यक्षता मे की गयी ।बैठक मे छात्र परिषद के मज़बूती एव नगर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई ।साथ- साथ बजरंगी प्रसाद बंका को नगर प्रधान सचिव पद पर मनोनीत किया गया ।जिसमे बिधानसभा नेता कृष्णा प्रसाद के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया ।जिला से आये हुए छात्र नेता कन्हैया कुमार एवं जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह का छात्र प्रखंड अध्यक्ष महम्मद अरशद एवं छात्र नगर अध्यक्ष हार्दिक बरनवाल ने माला पहना कर स्वागत किया। बैठक मे शामिल छात्र प्रखंड अध्यक्ष महम्मद अरशद, छात्र नगर अध्यक्ष हार्दिक बरनवाल, छात्र उपाध्यक्ष रवि रंजन, रौनक कुमार, मनीष कुमार, शुभम बरनवाल ,छात्र महासचिव मुना महतो, छात्र सचिव अंकीत कुमार, अभिषेक कुमार समेत जिला महिला अध्यक्ष अनिला तिवारी, जिला किसान प्रकोष्ठ मुस्जाब आलम, जिल...
एनआईओएस डीएलईडी कोर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न, समापन समारोह में शिक्षकगण सम्मानित!

एनआईओएस डीएलईडी कोर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न, समापन समारोह में शिक्षकगण सम्मानित!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। बीआरसी भवन में एनआईओएस डीएलईडी का समापन्न समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीआरसी ट्रैनिंग सेंटर के कोर्डिनेटर के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। इस दौरान आरपी रेयाज सिद्दीकी व बीरेन्द्र कुमार ने भारत माता के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर सबके सफल भविष्य की कामना की गयी। मंच का संचालन सुरेन्द्र कुमार ने किया। उसके बाद धीरज वाजपेयी द्वारा परिचय संबोधन हुआ। इस दौरान छोटेलाल राय, श्री सिद्दीकी, बीरेन्द्र कुमार, जिष्णुनाथ तिवारी, मनोज कुमार व अंशु रंजन पाठक को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।वहीं,गोनाहा मिडल स्कूल केंद्र पर भी समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शिक्षक संजय सिंह समेत अन्य शिक्षको को मनोज कुशवाहा,दुर्गेश कुमार,विवेक कुमार आदि के द्वारा सम्मानित किया गया।।जबकि,तुम डिया टोला मध्य विद्यालय में भी गोपाल प्रसाद,प्रवीण श्रीवास्तव,बैकुंठ सिंह समेत अनेक शि...
गणतंत्र दिवस व रीगा स्टेशन पर पर्चा फेंके जाने को ले कर हाई अलर्ट, रेल पुलिस की जांच तेज!

गणतंत्र दिवस व रीगा स्टेशन पर पर्चा फेंके जाने को ले कर हाई अलर्ट, रेल पुलिस की जांच तेज!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। बिहार- नेपाल सीमा के दरभंगा नरकटियागंज रेल खण्ड एक बार फिर सुर्खियों में है ।दो दिनों से लगातार सीतामढी एव उसके पास रीगा स्टेशन को उड़ाने का पर्चा सामने आया है ।जिसमे उसकी बात नही मामने पर 19 जनवरी को स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई है ।जिसको लेकर इस रेल खंड में आने जाने वाली सभी गाड़ियों सहित स्टेशनों पर रेल प्रशासन ने सघन जाच शुरू कर दिया है।रेल पुलिस टीम ने आधुनिक संसाधनों के माध्यम से निरन्तर जांच कर रही है । यहाँ बता दे कि इसी रेल खंड के आदापुर ,घोडासहन रेलवे स्टेशन ट्रेक पर आतंकी घटनाओ को अंजाम देने का प्रयास दो साल पूर्व भी किया गया है ।जिसकी जाच आज भी एन आई ए के द्वारा जारी है ।इस मामले का कनेक्शन पाकिस्तान के खुफिया संगठन आई एस आई व डी कम्पनी से जुड़ा हुआ है। इस सम्बन्ध में जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर स...
बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने गोपाल केडिया,महा सचिव माधव राजपाल!

बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने गोपाल केडिया,महा सचिव माधव राजपाल!

रक्सौल आसपास
बीरगंज।(vor desk )।बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के नई कार्यकारणी का चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें निर्विरोध रूप से गोपाल केडिया को अध्यक्ष चुन लिया गया।जबकि,माधव लाल राजपाल को महा सचिव चुना गया। वहीं,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता व उपाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल (पटवारी), कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्णवाल, सचिव मनोज कुमार दास,सचिव अरविन्द्र अमात्य,सह–सचिव प्रेमचन्द्र गोयल सह सचिव आशिष लाठ,सह कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद शाह को चुना गया। इस बीच, निर्विरोध निर्वाचित नयाँ कार्यसमिति सदस्य को अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा तथा निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार केडिया के उपस्थिती में संघ के प्रमुख निर्वाचन अधिकृत बालमुकन्द खरेल ने शपथ ग्रहण दिलाया । वहीं,अध्यक्ष पद पर गोपाल केडिया समेत निर्विरोध निर्वाचित कार्यसमिति सदस्य को संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता,सीमा जागरण मंच के प्रदेश अध्यक...
पांच किलो ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक भारतीय सहित दो युवक बीरगंज पुलिस की हिरासत में !

पांच किलो ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक भारतीय सहित दो युवक बीरगंज पुलिस की हिरासत में !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।बिहार- नेपाल सीमा के रक्सौल- बीरगंज सड़क खंड पर मादक पदार्थ को छुपा कर बिहार लाते दो लोगो को नेपाल पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है ।इस सम्बन्ध में रक्सौल सीमा से सटे पर्सा जिला के पुलिस कप्तान रेवती ढकाल ने बताया कि शंकराचार्य गेट के पास से ईनर्वा चौकी की पुलिस टीम ने पाच किलोग्राम चरस (मादक पदार्थ) के साथ में मोतिहारी जिला के शेखी चकिया वडा नं.-11 के ज्ञानी पंडित के 21वर्षीय पुत्र सहदेव पंडित और पर्सा जिला कालिकामाई गा.पा.वडा नं.-2 के कृष्ण कानु के 19 वर्षीय पुत्र अकिलेश कानू को हिरासत में लिया गया है,जिन पर क़ानूनी के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।...
जनाधिकार पार्टी के केसीटीसी कॉलेज अध्यक्ष बने जैश,आदापुर प्रखंड अध्यक्ष बने रामप्रवेश!

जनाधिकार पार्टी के केसीटीसी कॉलेज अध्यक्ष बने जैश,आदापुर प्रखंड अध्यक्ष बने रामप्रवेश!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।जन अधिकार पार्टी के रक्सौल कार्यालय में जन अधिकार युवा एवम छात्र परिषद की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उमंग कुमार ने किया। बैठक में जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह द्वारा जैश कुमार को केसिटिसी कॉलेज का अध्यक्ष तथा रामप्रवेश कुमार को आदापुर प्रखंड के अध्यक्ष पर मनोनित किया गया। बैठक में सैकड़ो लोगो ने जन अधिकार पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण किया। बैठक में मुख्य रूप से युवा प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य रामाधार कुमार को मनोनित किया गया। बैठक मे प्रदेश सचिव जाहिर अहमद, कृष्णा गुप्ता ,जिला नेता रामबाबू चौधरी , रक्सौल नगर कमिटी के राहुल गुप्ता, आदापुर प्रखंड अध्यक्ष भुलेंद्र यादव , राजेश कुमार गुप्ता शाहिल कुमार दीपक कुमार अंशु कुमार प्रेम कुमार अमन कुमार एवम सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!