Sunday, September 22

रक्सौल आसपास

शिक्षकों को बाढ़ व आपदा प्रबन्धन के सिखाये गए गुर,रक्सौल बीआरसी में दिया गया प्रशिक्षण

शिक्षकों को बाढ़ व आपदा प्रबन्धन के सिखाये गए गुर,रक्सौल बीआरसी में दिया गया प्रशिक्षण

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल बीआरसी में शिक्षकों को बाढ़, आपदा प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।बतौर प्रशिक्षक छोटेलाल राय, बैकुंठबिहारी सिंह,धर्मेंद्र कुमार मिश्र,संतोष कुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों को बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से बचाव के गुर सिखाए। शिक्षको में मुनेश राम,सुनील कुमार,मनोरम कुमारी,अनिता कुमारी,मो.नुरैन, रामबाबू पासवान,बीरेंद्र यादव,बीरेंद्र कुमार,पंकज कुमार,शालू कुमारी,शोभा कुमारी,शम्भू तिवारी,सुभाष प्रसाद यादव,इंदु कुमारी,नीलम कुमारी,भारती कुमारी,कुमारी अपराजिता,रमेश राम आदि शामिल रहे। ...
सुपर मॉम बनी लक्ष्मी धारीवाल,अन्नू किरण व अंजली,गीत नृत्य पर झूमते रहे दर्शक !

सुपर मॉम बनी लक्ष्मी धारीवाल,अन्नू किरण व अंजली,गीत नृत्य पर झूमते रहे दर्शक !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk )। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मारवाड़ी मंदिर में रविवार की सन्ध्या 'मिस्टर एन्ड मिस जूनियर' व 'सुपर मॉम कॉन्टेस्ट' का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद व सम्भावना संस्था के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,इंडो-नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,हरीश खत्री, ज्योति राज आदि ,डांस डिवास एकेडमी के निदेशक नितेश कुमार व संचालिका नन्दिनी गुप्ता ने लड्डू गोपाल का केक काट कर संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से की गई। मंच संचालन नितेश कुमार व पूजा पांडे ने किया, इस कार्यक्रम में बच्चों व युवक युवतियों व महिलाओं ने डांस,डांडिया,फन, व विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रस्तुति से मन मोह लिया। श्री कृष्ण व राधा रानी पर आयोजित विभिन्न प्रस्तुति पर खूब ...
इग्नू के ‘एक छात्र-एक वृक्ष’के तहत केसीटीसी कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित!

इग्नू के ‘एक छात्र-एक वृक्ष’के तहत केसीटीसी कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों सहित नदियाँ, तालाबों एवम कुँओं का विशेष स्थान है एवं उनकी पूजा की जाती है। आज जीवन को बचाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक वृक्ष लगाना है।वृक्षारोपण करके ही हम प्रकृति व जीवन को बचा सकते हैं।उक्त बातें सोमवार को केसीटीसी कॉलेज परिसर में इग्नू द्वारा आयोजित वृक्षारोपण समारोह का संचालन करते हुए इग्नू के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कही। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के तहत वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण पर विशेष बल दिया गया है ।इस योजना को कार्य रूप देने का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने किया है और उसी योजना के तहत इग्नू ने "एक छात्र -एक वृक्ष "योजना बनाई है जिसकी शुरुआत आज रक्सौल इग्नू केंद्र पर किया गया समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव कुमार पांडेय ने की। प्रो0 पांडेय ने उपस्थित इग्नू के छ...
नही रही रक्सौल व रामगढ़वा की पूर्व बीईओ रंजना कुमारी,शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त

नही रही रक्सौल व रामगढ़वा की पूर्व बीईओ रंजना कुमारी,शिक्षकों ने किया शोक व्यक्त

रक्सौल आसपास
रामगढ़वा ।(vor desk)।रामगढ़वा प्रखण्ड की पूर्व शिक्षा पदाधिकारी रंजना कुमारी की निधन सोमवार की अहले सुबह बेतिया स्थित आवास पर हृदय गति के रुक जाने के कारण हो गयी ।इनके निधन की खबर मिलते ही रामगढ़वा व रक्सौल के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गयी ।बता दे कि पूर्व बीईओ रंजना कुमारी वर्ष 2015 से लेकर 2019 तक रामगढ़वा की स्थायी बीईओ व वर्ष 2019 में रक्सौल की अतिरिक्त बीईओ के रूप में कार्यरत थी ।जिनकी तबादला कुछ ही माह पूर्व मुंगेर में हुआ था ।बता दे कि पूर्व बीईओ हमेशा शिक्षकों के कल्याण करने के रूप में जानी जाती थी ।अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी शिक्षको को परेशान नही की ।वही प्रखण्ड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद तुफैल व श्री निवास प्रसाद ने बताया कि उनका अंतिम दाह संस्कार वैदिक रीतिरिवाज से बेतिया स्थित आवास पर होगा ।वही बीईओ के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में राजेश गुप्ता,छोटेलाल प्र...
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बालू पर उकेरी जेटली की अद्भुत तस्वीर, ग्रामीणों ने दी श्रंद्धाजलि

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बालू पर उकेरी जेटली की अद्भुत तस्वीर, ग्रामीणों ने दी श्रंद्धाजलि

रक्सौल आसपास
रामगढ़वा।(vor desk )।कहा गया है कि प्रतिभा किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सुप्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक की भांति बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में उभरता हुआ एक नाम हैं- मधुरेन्द्र कुमार। मृदुभाषी और साथ ही अल्पभाषी इस कलाकार की रेत से निर्मित कलाकृतियां उनका परिचय दे रही हैं। आपने भले उनको न देखा हो , पर उनकी कलाकृतियों को अखबारों में और टेलीविजन के पर्दे पर जरूर देखा होंगा। सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने सोमवार को रामगढ़वा प्रखंड के सकरार गांव में सुरेश पंडित के दरवाजे पर रखें बालू पर भारत के दो पूर्व वित्तमंत्री स्व.अरुण जेटली का अद्भुत तस्वीर बनायीं हैं। उन्होंने अपनी कलाकृति के जरिये भाजपा के संकट मोचन कहे जाने वाले जेटली को सच्ची व अश्रुपूर्ण श्रंद्धाजलि दी हैं। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। और ग्रामीणों ने मधुरेन्द्र कि कला की प्रशंशा करत...
भारत विकास परिषद की विशेष बैठक,प्रांतीय पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण!

भारत विकास परिषद की विशेष बैठक,प्रांतीय पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।(vor desk)।भारत विकास परिषद की रक्सौल-शाखा के तत्वावधान में एक विशेष बैठक महिला कालेज के सभागार में रविवार को आयोजित हुई। जिसमें परिषद के उत्तर बिहार के प्रांतीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह तथा मंच संचालन परिषद के संरक्षक महेश अग्रवाल ने की ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।प्रांत से पधारे परिषद के पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ एवं दोशाला ओढा़कर सम्मानित किया गया। परिषद के विधापति शाखा दरभंगा के अनिल अग्रवाल ने "मुक्त हो गगन सदा स्वर्ग सी बने यही संघ साधना यही राष्ट्र अर्चना यही !" इस उदबोधन में भारत विकास परिषद के कार्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने ने कहा कि भारत विकास परिषद विभिन्न व्यवसाय व कार्यों में लोगों का एक राष्...
एसएसबी के 47वीं बटालियन का 9वां स्थापना दिवस मना,कार्यक्रम पर झूमे जवान!

एसएसबी के 47वीं बटालियन का 9वां स्थापना दिवस मना,कार्यक्रम पर झूमे जवान!

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )। सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय पनटोका के प्रांगण में एसएसबी 47वीं बटालियन का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी ए.के.सी.सिंह, कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा, रक्सौल बीओआई इंचार्ज ए. के. पंकज आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । इसके साथ ही स्कूल के छात्रों द्वारा जलेबी दौड, लेमन दौड सहित कई प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल-खुद प्रतियोगिताओं में छत्राओं ने जमकर अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की। वही संदीक्षा अध्यक्षा मधु शर्मा के नेतृत्व में संदीक्षा परिवार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, मटका फोड़ , कपल्स के लिय सुई धागा दौड, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देर रात तक आयोजित नृत्य -संगीत कार्यक्रम में जवानों ने जम कर जश्न मनाया। प्रतियोगीता म...
कृष्ण जन्मोत्सव पर गुंजा-‘हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की, ठाकुर जी बैठिहें पालकी’

कृष्ण जन्मोत्सव पर गुंजा-‘हाथी घोड़ा पालकी,जय कन्हैया लाल की, ठाकुर जी बैठिहें पालकी’

रक्सौल आसपास
रक्सौल में धूम धाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव,भक्ति रस में डूबे रहे श्रद्धालु! रक्सौल।(vor desk )।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन किया। रात बारह बजते ही घंटा घड़ियालों के साथ बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने गोले व पटाखे दागे और आरती की। महिलाओं ने गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य सोहर गीत गाए। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैैयारियां पखवारे भर से चल रही थीं।शुक्रवार को इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और वह दिन आ पहुंचा। सुबह स्नान-ध्यान कर श्रद्धालुओं ने व्रत रखा। दिन भर भजन-कीर्तन करते हुए लोगों ने श्री कृष्ण जी की आराधना की और जगह-जगह झांकियां सजाईं। रक्सौल के राम जानकी मंदिर,विष्णु मंदिर,श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर,हजारीमल फु...
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का उपचार के दौरान दिल्ली एम्स में निधन,देश मे शोक!

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का उपचार के दौरान दिल्ली एम्स में निधन,देश मे शोक!

रक्सौल आसपास
नई दिल्ली/रक्सौल।(vor desk )।देश के पूर्व के वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया है। कई दिनों से उनकी सेहत नाजुक बताई जा रही थी।दिल्ली के एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था।वहां वरिष्ठ चिकित्सक उनका उपचार करते आ रहे थे।इलाज के क्रम में शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। किडनी के साथ-साथ जेटली कैंसर से भी जूझ रहे थे। उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया है जिसकी सर्जरी के लिए जेटली इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे। वो सितंबर 2014 में डायबिटीज मैनेज के लिए गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करा चुके थे। इसके अलावा वो साल 2005 में हार्ट सर्जरी भी करा चुके थे। इधर,पूर्व मंत्री जेटली के निधन से देश में शोक छा गया है।उनके निधन पर सीमावर्ती रक्सौल में भी शोक संवेदना व्यक्त की गई है।भाजपा सांसद डॉ0 संजय...
स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह पांचवे दिन भी आमरण अनशन पर, हालत बिगड़ी !

स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह पांचवे दिन भी आमरण अनशन पर, हालत बिगड़ी !

रक्सौल आसपास
रक्सौल।( vor desk )। स्वच्छ रक्सौल संस्था के आंदोलन के दसवें दिन भी सरकार की ओर से कोई पहल नही हुई।वहीं,स्वतन्त्रता दिवस को समस्या का शव व राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस निकाल कर धरना पर बैठे रणजीत सिंह मांगो पर सुनवाई नही होने पर मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठ गए थे।उसके आज पांच दिन हो गए।शुक्रवार को रक्सौल की महिलाओं ने चूड़ी पहनो या समर्थन दो के नारे के साथ शहर में घूम कर अभियान चलाया।जिसके बाद समर्थन का क्रम बढ़ चला है। अपने 14 सूत्री मांग को ले कर आमरण अनशन पर बैठे रणजीत सिंह की तबियत अब बिगड़ने लगी है।बावजूद इसके उन्होंने कहा कि या तो समस्या का समाधान निकाला जाए।नही तो अर्थी उठाएं।उन्होंने कहा कि आखिर जनप्रतिनिधि व प्रशासन समस्या निदान में जुटी हुई है।सच मे वायदे पूरे करने की कोशिश है।काम किया जा रहा है।तो यह बात आंदोलन स्थल पर जनता के सामने कहने में क्या दिक्कत है।उन्होंने कह...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!