Friday, November 22

नगर परिक्रमा

दीपावली व छठ पर ‘पूमा’ व ‘मुफ़्ती’ के ड्यूल ब्रांड स्टोर ने मचाया धूम, पूमा में 20 प्रतिशत की छूट!

दीपावली व छठ पर ‘पूमा’ व ‘मुफ़्ती’ के ड्यूल ब्रांड स्टोर ने मचाया धूम, पूमा में 20 प्रतिशत की छूट!

नगर परिक्रमा
ADVERTISMENT मुफ़्ती ब्रांड के 9999 रुपये के मेंस वेयर की खरीद पर उपहार में मिल रहा 4499 रुपये का ट्रॉली बैग रक्सौल।( vor desk )।फेस्टिवल सीजन में फैशन की दुनियां में अपने अलग अंदाज से तहलका मचाने वाले इंटरनेशनल ब्रांड 'पूमा 'व 'मुफ़्ती' के परिधानो पर ऑफर की वर्षात शुरू है। रक्सौल मेन रोड में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के बगल में अवस्थित इस शो रूम में मेंस वेयर पर छूट दी जा रही है। 'एक्सलूसिव मुफ़्ती एन्ड पूमा ड्यूल ब्रांड स्टोर' में पूमा के एक साथ दो परिधान की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।बताया गया है कि कम से कम 2999 की खरीदगी पर इस बार फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसी तरह 'मुफ़्ती' ब्रांड के मेंस वियर की खरीददारी पर ऑफर है।मुफ़्ती की ओर से 9999 की खरीदारी पर उपहार स्वरूप कुल 4499 की ट्रॉली बैग गिफ्ट दिया जा रहा है। इस बार दीपावली व छ...
दीपावली- छठ पर्व पर नही चुके खरीददारी का मौका,ड्यूक दे रहा मेंस वेयर पर 20 प्रतिशत तक की छूट

दीपावली- छठ पर्व पर नही चुके खरीददारी का मौका,ड्यूक दे रहा मेंस वेयर पर 20 प्रतिशत तक की छूट

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )। फेस्टिव सीजन में मेन्स वियर मल्टी ब्रांड के लिए मशहूर 'ड्यूक' एक्सकुलिसिव शो रूम इस बार धमाल मचा रहा है। वह इसलिए कि ड्यूक इस बार उत्सव सीजन में उपहारों की बौछार कर रहा है। किसी भी ब्रांड की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। बेहतरीन कलेक्शन : दीपावली व छठ पर्व को ले कर ड्यूक अपने खास व उम्दा रेंज के साथ सज-धज कर तैयार है।शहर के आकर्षण गली स्थित ड्यूक एक्सकुलिसिव शो रूम के संचालक श्याम जायसवाल व प्रदीप सिंह ने सँयुक्त रूप से बताया कि ड्यूक एक इंटरनेशनल ब्रांड है।जिसमे जीन्स का रेंज स्टार्टिंग 1275 से , टीशर्ट का रेंज स्टार्टिंग 425 से, शर्ट का स्टार्टिंग रेट 1275 से है।जो 100% कॉटन से बना हुआ है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक खरीददारी पर 20% तक की छूट कम्पनी की ओर से दी जा रही है। ...
दीपावली- छठ पर्व पर नही चुके खरीददारी का मौका,ड्यूक दे रहा मेंस वेयर पर 20 प्रतिशत तक की छूट

दीपावली- छठ पर्व पर नही चुके खरीददारी का मौका,ड्यूक दे रहा मेंस वेयर पर 20 प्रतिशत तक की छूट

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )। फेस्टिव सीजन में मेन्स वियर मल्टी ब्रांड के लिए मशहूर 'ड्यूक' एक्सकुलिसिव शो रूम इस बार धमाल मचा रहा है। वह इसलिए कि ड्यूक इस बार उत्सव सीजन में उपहारों की बौछार कर रहा है। किसी भी ब्रांड की खरीद पर 20 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। बेहतरीन कलेक्शन : दीपावली व छठ पर्व को ले कर ड्यूक अपने खास व उम्दा रेंज के साथ सज-धज कर तैयार है।शहर के आकर्षण गली स्थित ड्यूक एक्सकुलिसिव शो रूम के संचालक श्याम जायसवाल व प्रदीप सिंह ने सँयुक्त रूप से बताया कि ड्यूक एक इंटरनेशनल ब्रांड है।जिसमे जीन्स का रेंज स्टार्टिंग 1275 से , टीशर्ट का रेंज स्टार्टिंग 425 से, शर्ट का स्टार्टिंग रेट 1275 से है।जो 100% कॉटन से बना हुआ है।उन्होंने बताया कि प्रत्येक खरीददारी पर 20% तक की छूट कम्पनी की ओर से दी जा रही है। ...
दीपावली के मौके को उत्सवी बनाने के लिए रक्सौल में 11 व 12 अक्टूबर को ‘लेडीज हब’ का आयोजन!

दीपावली के मौके को उत्सवी बनाने के लिए रक्सौल में 11 व 12 अक्टूबर को ‘लेडीज हब’ का आयोजन!

नगर परिक्रमा
शहर के मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में आयोजित स्टॉल पर मिलेगी परिधान,खाद्य सामग्री,सजावट की वस्तुएं रक्सौल।( vor desk )।दीपावली पर्व के अवसर पर खरीददारी को बेहतरीन बनाने के उद्देश्य से शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में 'लेडीज हब' का आयोजन किया गया है। यह दो दिवसीय स्टॉल 12 व 13 अक्टूबर को लगेगा।इसकी जानकारी लेडीज हब की आयोजक ज्योति शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि लेडीज हब में कुर्ता दुपट्टे,कार्टन पैंट, लेगीज,हाथ से बने आचार,पापड़,आलू,चिप्स,मंगोड़ी ,गठिया,गिट्स( ढोकला-इडली )और उड़द, सूजी का आटा समेत अन्य परिधान व गुणवत्तापूर्ण खाद्यय सामग्रियां किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को उत्सवी बनाने के लिए बरदवाल,रंगोली,रंग बिरंगा दिया आदि सजावट की सामग्री व खेल कूद की वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी।साथ ही देवी देवता के पोशाक के साथ अलंकार ,पूजन सामग्र...
अब इग्नू में स्नातक,स्नाकोत्तर समेत सभी फॉर्म 20 अक्टूबर तक भरे जाएंगे!

अब इग्नू में स्नातक,स्नाकोत्तर समेत सभी फॉर्म 20 अक्टूबर तक भरे जाएंगे!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।इग्नू की स्नातक,स्नातकोत्तर एवं सभी प्रोग्रामों की दिसंबर 2019 में होने वाली परीक्षा हेतु परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बिना विलंब के 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है ।पहले यह अंतिम तिथि 30 सितंबर तक ही थी। उक्त जानकारी केसीटीसी कॉलेज इग्नू के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हाने दी। प्रो0 सिन्हा ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरा है वह समय से भर दें और इसका लाभ उठाएं। ज्ञातव्य है कि परीक्षा भी रकसौल के सी टी सी कालेज केंद्र पर ही होगी । ...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस,स्वयं सेवकों ने किया रक्सौल में पथ संचलन!

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया स्थापना दिवस,स्वयं सेवकों ने किया रक्सौल में पथ संचलन!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस दिवस मनाया गया।इस अवसर पर शस्त्र पूजन के बाद स्वंयसेवको के द्वारा पथसंचलन किया गया।स्वयंसेवक नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए सिर पर काली टोपी पहने ,कंधों पर डंडा लिए बैंड की ओजस्वी धुन पर कदम से कदम मिला कर चलते दिखे।देश भक्ति धुन के साथ आयोजित यह पथ संचरण चर्चा और आकर्षण का केंद्र रहा।जगह-जगह स्वागत हुआ। बुधवार की दो पहर शहर के हजारीमल उच्चविद्यालय से रक्सौल जिले के विभिन्न स्थानो से आये स्वंयसेवकों ने पथ संचलन निकाला, जो, मेनरोड ,बैंक रोड ,पटेल पथ , राम जानकी चौक एवं पोस्ट औफीस रोड होते हुए पुनः हाईस्कूल पहुचा ।हाई स्कुल के मैदान में सभी एकत्र हुए और अनुशासन का परिचय देते हुए धर्म ध्वज फहराया।इस इस अवसर पर जिला संघचालक डा.नवल किशोर प्रसाद ने बताया की विजयादशमी के दिन ही 1925 मे संघ की स्थापना हुई थी । उसी समय ...
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल रौनियार को रक्सौल में किया गया सम्मानित!

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल रौनियार को रक्सौल में किया गया सम्मानित!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )।रौनियार समाज की एकता और सम्प्रभुता के लक्ष्य को लेकर देश भ्रमण को निकले अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल रौनियार का रक्सौल में श्री रौनियार वैश्य बन्धु समिति द्वारा भव्य स्वागत हुआ।छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के मूल निवासी गोपाल रौनियार को संस्था के संरक्षक भरत प्रसाद गुप्त व अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद के नेतृत्व में दो शाला ओढाने के साथ बुके दे सम्मानित किया गया।इस मौके पर एक बैठक आयोजित हुई।जिसमें रौनियार समाज की मजबूती पर बल दिया गया।इस दौरान अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है।समाज की पहचान व मान सम्मान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संगठित हो कर सँघर्ष जरूरी है।उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती व कार्यो को अंतिम उद्देश्य निर्माण व सकरात्मक बदलाव होना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमे वर्तमान युग की चुनौतियों...
स्नातक पार्ट दो के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी को ले कर फूटा गुस्सा,एबीभिपी का विरोध प्रदर्शन!

स्नातक पार्ट दो के रिजल्ट में व्यापक गड़बड़ी को ले कर फूटा गुस्सा,एबीभिपी का विरोध प्रदर्शन!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।डॉ0 भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-2 के हाल ही में घोषित किये गए परीक्षा परिणाम में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी होने के विरोध में छात्र संगठन में रोष व्याप्त है।इसको ले कर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केसीटीसी कॉलेज इकाई द्वारा परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया।वहीं, कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए कई छात्रों व कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत कुमार व नगर मंत्री अंकित कुमार ने कहा कि इस परिणाम में लगभग 50% छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है। किसी का मार्क्स ही नहीं चढ़ा है। किसी का तीन तीन सब्जेक्ट में अनुपस्थिति दिखाई गई है तो किसी का प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थिति दिखाई गई है। यह अपने आप में विश्...
बच्चों के नशा सेवन व खुलेआम नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक के लिए युवा सहयोग दल ने दिया प्रशासन को ज्ञापन

बच्चों के नशा सेवन व खुलेआम नशीले पदार्थ की बिक्री पर रोक के लिए युवा सहयोग दल ने दिया प्रशासन को ज्ञापन

नगर परिक्रमा
रक्सौल के छात्रों की समस्या कोई नही उठाता ,चाहे समाजसेवी हो या कोई राजनीतिक दल:सन्तोष कुमार युवा सहयोग दल की बैठक में हजारीमल हाई स्कूल की दुर्दशा समेत विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा-परिचर्चा रक्सौल।( vor desk )। युवा सहयोग दल के एक शिष्टमंडल ने रक्सौल प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आगाह किया गया है कि नशा का शिकार बन रहे छोटे छोटे बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो रही है।एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय कुमार झा को दल के 12 सदस्यीय शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंप कर किशोर आयु के कूड़ा व प्लास्टिक चुनने वाले बच्चों के द्वारा सुलेशन व नशीली दवा आदि के सेवन पर रोक लगाने व उन्हें शिक्षा से जोड़ने के साथ ही मामले में उचित करवाई की मांग की गई।यह भी कहा गया कि दवा दुकानों से बच्चों व अन्य को बिना मेडिकल पुर्जे के प्रतिबंधित दवा न दी जाए। इधर,दल की एक बैठक काली नगरी स्थित कार्यालय में आयोजित...
दिसम्बर में होने वाले इग्नू की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू,परीक्षा केंद्र अब रक्सौल में!

दिसम्बर में होने वाले इग्नू की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू,परीक्षा केंद्र अब रक्सौल में!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )।दिसंबर माह में इग्नू की परीक्षा होगी।इसके लिए फार्म भरने का कार्य ऑनलाइन प्रारंभ हो गया है।उक्त आशय की जानकारी केसीटीसी कालेज के इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने दी ।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि बीए, बी कॉम ,एम ए, एमकॉम एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क 5 अक्टूबर 2019 है। इसकी परीक्षा दिसंबर माह में होगी। जो विद्यार्थी जून या पूर्व में परीक्षा नहीं दे पाए वैसे छात्र-छात्रा परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र की चिरप्रतीक्षित माँग पूरी हो गई है और इस बार रक्सौल के सी टी सी बनाया गया है । इग्नू कार्यालय में प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यहां परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर इग्नू के उच्चाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रो0 ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!