Saturday, November 23

खास खबर

मोदी केयर योजना के लिए चयनित लाभुको के बीच पर्ची वितरण,मिलेगा कैशलेश उपचार सुविधा!

मोदी केयर योजना के लिए चयनित लाभुको के बीच पर्ची वितरण,मिलेगा कैशलेश उपचार सुविधा!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।मोदी केयर यानी 'आयुष्मान भारत' स्वास्थ्य आपका साथ हमारा कार्यक्रम के तहत वार्ड पार्षद रीता देवी के नेतृत्व मे वार्ड संख्या 11 मे शुक्रवार को शिविर लगाकर प्रधामंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों के बीच पर्ची का वितरण किया गया।लाभार्थी परिवार को सरकारी या निजी अस्पताल में प्रति साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी। उक्त शिविर के दौरान वार्ड पार्षद रीता देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही ।उन्होंने बताया कि इसके तहत इलाज पूरी तरह कैशलेस होगा।तथा मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे। इसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिए हो सकेगा।इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि सरकार द्वारा चयनित निजी ...
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे 11 फरवरी को फोर लेन सड़क का शिलान्यास!

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे 11 फरवरी को फोर लेन सड़क का शिलान्यास!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी 11 फ़रवरी को पहुँचकर 333 करोड के लागत से बनने वाली पिपराकोठी से रक्सौल आईसीपी तक के सड़क का शिलान्यास करेंगे । उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा एवं राजकिशोर राय भगत ने दी । सांसद डा० संजय जायसवाल के हवाला से प्रो० सिन्हा ने बताया कि श्री गडकरी आईसीपी के रास्ते में कौडीहार बाईपास चौक पर शिलान्यास रिमोट द्वारा एक बजे दिन में करेंगे ।उन्होंने कहा कि पिपराकोठी से रकसौल माइक्रोवेव तक टू लेन एवं माइक्रोवेव से आईसीपी तक फ़ोर लोन बनेगा ।वहीं एक सभा का भव्य आयोजन भी किया गया है । प्रो० सिन्हा ने कहा कि उनका प्रोग्राम 30 जनवरी को ही होने वाला था पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जार्ज फ़र्नांडीस के निधन के कारण बिहार में राजकीय शोक की घोषणा हो गई थी। इस कारण उनके सम्मान में उक्त कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया ...
‘जाम हटाओ-रक्सौल बचाओ’ आंदोलन को फिर रक्सौल प्रशासन के आश्वासन की घुंटी!

‘जाम हटाओ-रक्सौल बचाओ’ आंदोलन को फिर रक्सौल प्रशासन के आश्वासन की घुंटी!

खास खबर
एक बार फिर शहर में प्रातः 8 बजे से रात्रि के 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश निषेध की घोषणा! रक्सौल।(vor desk)। युवा राजद द्वारा 'जाम हटाओ-रक्सौल बचाओ' आंदोलन के तहत गुरुवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ।शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राजद विधायक डॉ0 शमीम व फैसल रहमान समेत अन्य चेहरे की उपस्थिति नगण्य रही।वहीँ, विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व राजद नेता सुरेश यादव की अनुपस्थिति भी खटकी।इस कार्यक्रम पर 'चुनावी फीवर' चढा दिखा।बावजूद, आंदोलन के तहत शांतिपूर्ण धरना -प्रदर्शन का आयोजन हुआ।शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए हुए इस आंदोलन में राजद द्वारा ही इस कार्यक्रम के जरिये जाम लगा दिया गया।वाहनों का आवागमन कुछ देर अवरुद्ध हुआ। हालांकि,पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी। इधर,इस शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व युवा राजद के प्रखण्ड अध्य...
शहर में लगातार चोरी की घटना से सनसनी,बैंक परिक्षेत्र स्थित प्रो0 शलभ के आवास पर चोरी!

शहर में लगातार चोरी की घटना से सनसनी,बैंक परिक्षेत्र स्थित प्रो0 शलभ के आवास पर चोरी!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )। शहर के मेन रोड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के पास अवस्थित डा. स्वयंभू शलभ के मकान में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। घटना तब घटी जब वे एक शादी समारोह को लेकर वे सपरिवार घर से बाहर थे। चोरों ने इस घटना को 3 फ़रवरी की रात को अंजाम दिया। घर के मेन गेट में लगे ताले को तोड़कर चोर अंदर घुसे। मुख्य दरवाजे और अंदर के दरवाजे को तोड़ा। घर में आलमीरे और सेल्फ को तोड़कर सारे सामान को बिखेर दिया और नगद, ज्वेलरी के साथ कुछ जरूरी कागजात लेकर चंपत हो गए। चोरों ने घर के सभी कमरों में घुसकर आलमीरों और बक्सों की तलाशी ली। लॉक तोड़ने के लिए लोहे के औजार का इस्तेमाल किया। सेल्फ खोलने के लिए कई चाभियों का इस्तेमाल किया।सूत्रों ने बताया कि घटना में शक की सुई बेतिया के प्रदीप श्रीवास्तव गिरोह पर है।जिसने चिरन्जी मस्करा के आवास पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक,4...
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर जानलेवा हमले के विरोध में बिहार बन्दी,सीएम का पुतला फूंका!

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर जानलेवा हमले के विरोध में बिहार बन्दी,सीएम का पुतला फूंका!

खास खबर
महगठबंधन ने रक्सौल में जुलूस निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन,खूब हुई सरकार विरोधी नारेबाजी रक्सौल।( Vor desk )। सोमवार को महागठबंधन के बैनर तले रालोसपा के छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनिल कुशवाहा समेत राजद नेता सुरेश यादव, बिहार युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल, लोजद नेता सौरंजन अमित के नेतृत्व में रक्सौल बन्द कराया गया।और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीताश कुमार का पुतला दहन किया गया।उधर,नरकटिया के राजद विधायक डॉ0 शमीम ने भी छौड़ादानो बाजार बंद कराया।और सरकार की जम कर आलोचना की। इस क्रम में रक्सौल शहर में एक जुलूस निकाला गया।और शहर के दुकानों को बंद कराते हुए बन्दी को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस बीच शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर मुख्यमंत्री का पुतल फूंका गया।रालोसपा के छात्र प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सुनिल कुशवाहा ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में दे...
पत्रकार गणेश शंकर के आवास पर  चोरी ,स्थानीय लोगो के सहयोग से पुलिस ने दो को दबोचा!

पत्रकार गणेश शंकर के आवास पर चोरी ,स्थानीय लोगो के सहयोग से पुलिस ने दो को दबोचा!

खास खबर
शहर के मीना बाजार स्थित आवास से चोरो द्वारा प्रयुक्त आयरन कटर व अन्य उपकरण बरामद! रक्सौल।( Vor desk )। स्थानीय पत्रकार गणेश शंकर के बड़े पिता चिरंजी लाल मस्करा के घर में भीषण चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई। रक्सौल शहर के बीचों बीच मीना बाजार में घटी यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर गया।बताया गया कि बीमार चल रहे श्री मस्करा अपने बेहतर इलाज को लेकर सपरिवार घर से बाहर गए है ।इस बीच बड़ी आसानी से चोर गिरोह द्वारा घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घर मे रखे आलमारी तिजोरी ,ब्रीफकेश आदि के ताला को तोड़ कर सभी सामान को बिखेर दिया गया और कीमती सामान आभूषण, नगद, एलसीडी ,दस्तवेज आदि ले उडे ।इस मामले में स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया है ।जिनके पास से चोरी में उपयोग में आने वाली लोहा की कटर मशीन,दो लोहा का छड़ एव ताला जप्त किया गया है ।जबकि इस चोर गिरोह में ...
उपेंद्र कुशवाहा पर हमले को ले कर बिहार बन्द 4 फरवरी को,बन्दी सफल बनाने आह्वान!

उपेंद्र कुशवाहा पर हमले को ले कर बिहार बन्द 4 फरवरी को,बन्दी सफल बनाने आह्वान!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर पटना में पुलिस की ओर से किये गए लाठीचार्ज के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। रालोसपा ने लाठीचार्ज के विरोध में 4 फरवरी को बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को रालोसपा के अलावा ​बिहार महागठबंधन में शामिल तमाम दलों ने समर्थन किया है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा पर ​किए गए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है। महागठबंधन के दलों ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है तो सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बता दें कि शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया था। इसी क्रम में पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने आक्रोश मार्च के दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गये। कुशवाहा को सिर में चोट लगी है। उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया गय...
अस्तचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य,छठ घाटों पर उमडा आस्था का जन सैलाब !

अस्तचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्ध्य,छठ घाटों पर उमडा आस्था का जन सैलाब !

खास खबर
रक्सौल एसडीओ अमित व डीएसपी संजय कुमार झा ने लिया रक्सौल के घाटों का दौरा,दी शुभकामनाएं रक्सौल।( vor desk)।लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान आज भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्घ्य दिया गया । इसको ले कर छठ व्रती व श्रद्धालु दोपहर से ही छठ घाट पहुचने लगे।छठ के गीत से वातावरण गुंजित रहा।श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर दंड देते हुए घाटों पर पहुचे।और पूजा अर्चना की।घाट से लौटने के बाद श्रद्धालुओ द्वारा गीत गाते हुए श्रद्धा के साथ कोशी की पूजा अर्चना भी की गई।   ऐसी मान्यता है कि छठ की शुरुआत आदि काल से चली आ रही है। भगवान राम ने भी छठ किया था। भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे। इसलिए  जब श्री राम लंका पर विजय करके वापस अयोध्या आए तो उन्होंने अपने कुलदेवता सूर्य की उपासना की। उन्होंने देवी सीता के साथ षष्ठी तिथि पर व्रत रखा। सरयू नदी में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। सप्तमी तिथि क...
नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की शुरुवात,बाजार में खरीददारी की होड़

नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की शुरुवात,बाजार में खरीददारी की होड़

खास खबर
रक्सौल।(vor desk)। रविवार को नहाय-खाय के साथ ही लोक आस्था व साधना के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई। रविवार को व्रतियों ने पूजा अर्चना के बाद चावल, चने की दाल व लौकी की सब्जी का सेवन किया। चावल, चने की दाल व लौकी के सब्जी का नहाय-खाय के दिन खाने का विशेष महत्व है। इसके साथ ही छठ पूजा का पर्व शुरू हो गया। नहाय-खाय के बाद व्रतियों ने चौबीस घंटे का व्रत शुरू कर दिया। सूर्य की पूजा अर्चना सोमवार को खरना के साथ ही ये व्रत समाप्त होगा। सोमवार शाम को आराध्य सूर्य की पूजा के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर खरना करेंगे। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। खरना के साथ ही व्रती अगले 36 घंटे का कठिन व्रत शुरू करेंगी। इस दौरान व्रती पानी भी ग्रहण नहीं करेंगे। व्रती के साथ कुछ पुरुष भी इस व्रत को मन्नतों के लिए करते हैं। वह घर से लेट कर छठ घाट तक पहुंचते हैं व पानी में खड़े होकर आराध्य सूर्य की पूजा ...
नमाज पढ़ने के दौरान रक्सौल के परेउवाँ मस्जिद के पास टायर मिस्त्री की बाइक चोरी

नमाज पढ़ने के दौरान रक्सौल के परेउवाँ मस्जिद के पास टायर मिस्त्री की बाइक चोरी

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )। शहर में बाइक चोरी की घटना रुक नही रही।एक बार फिर छोटका परेऊआ वार्ड नम्बर 18 के मस्जिद क्षेत्र से बाइक चोरी कर ली गई।बताया गया कि यह घटना नमाज पढ़ने के दौरान रविवार शाम चार बजे हुई।जब स्थानीय बच्चा अंसारी नमाज पढ़ने गए।इसी बीच बाइक चोरी हो गई।बच्चा अंसारी टायर मिस्त्री हैं। उनकी हीरो बाइक संख्या Br05 aa-0380 चोरी कर ली गई।...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!