Friday, November 22

नगर परिक्रमा

नही रहे शिक्षक गगन देव प्रसाद सिंह,सम्भावना संस्था द्वारा श्रद्धांजलि सभा 23 दिसम्बर को!

नही रहे शिक्षक गगन देव प्रसाद सिंह,सम्भावना संस्था द्वारा श्रद्धांजलि सभा 23 दिसम्बर को!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।शहर के फूलचंद्र मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गगन देव् सिंह अब नही रहे।विगत दिनों उनका निधन हो गया।उनके निधन से रक्सौल के शिक्षासेवी,समाजसेवी बुद्धिजीवी वर्ग काफी मर्माहत हैं। इस बीच,कला,समाज, साहित्य एवं संस्कृति को समर्पित संस्था संभावना के संरक्षक गगनदेव सिंह के निधनोपरान्त संभावना के तत्वावधान में सोमवार को दोपहर के दो बजे शहर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। इस बाबत संभावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त ने शिक्षक व साहित्यकार गगन देव सिंह के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि रक्सौल के शिक्षा जगत के लिए उनका निधन अपूर्णीय क्षति है।इस कार्यक्रम में उन्हें भाव भीनी श्र्द्धांजलि दी जाएगी।जिसमें शहर के सभी वर्ग के गण मान्य लोग शिरकत करेंगे। ...
राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद के नेतृत्व में छौड़ादानों में निकला विशाल मशाल जुलूस!

राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद के नेतृत्व में छौड़ादानों में निकला विशाल मशाल जुलूस!

नगर परिक्रमा
राजद नेता रवि मस्करा ने किया बिहार बन्दी को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने की अपील रक्सौल/छौड़ादानों।( vor desk )। नागरिकता संसोधन कानून एवं एनआरसी का विरोध देश और प्रदेश के साथ ही चंपारण में भी जारी है। इस मुद्दे पर प्रदेश राजद के आह्वान पर 21 दिसम्बर शनिवार को आहूत बिहार बंद की सफलता को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमण्डल में राजद नेताओं ने नुक्कड़ सभा एवं मशाल जुलूस निकाल कर लोगों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में जिले के नरकटिया विधान सभा के राजद विधायक डॉ0 शमीम अहमद के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम छौड़ादानों में विशाल मशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल राजद समर्थक बंद के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।इस बीच नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ.शमीम अहमद ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून लागू करके भाजपा की सरकार ने देश में भ...
एनआरसी व कैब के खिलाफ रक्सौल में राजद का विशाल मशाल जुलूस,21 दिसम्बर को बिहार बन्द!

एनआरसी व कैब के खिलाफ रक्सौल में राजद का विशाल मशाल जुलूस,21 दिसम्बर को बिहार बन्द!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति तथा संविधान के मूल ढांचा को बर्बाद कर एनआरसी व सीएए जैसे संविधान विरोधी कानून के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने सैफुल आजम प्रखण्ड अध्यक्ष युवा राजद व संजय जायसवाल नगर अध्यक्ष राजद के अध्यक्षता में मशाल जुलूस का आयोजन किया।उक्त जुलूस अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुभारम्भ किया गया।मशाल जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों व नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस मौके पर पूर्व प्रत्यासी सुरेश यादव ने कहा कि देश की मोदी सरकार संविधान को बदलने पर आमादा है।वह भय का माहौल बना जनता को रोजी-रोजगार से वंचित कर महंगाई थोप कॉरपोरेट घराने को मालामाल कर रही है जबकि गरीब व शिक्षित वर्ग बेरोजगारी व महंगाई से त्रस्त है।नागरिकता सं...
राजद के बन्दी को सफल बनाने के लिए रक्सौल में गांधी गिरी,बाजार बंद कराने के लिए जोड़े हाथ

राजद के बन्दी को सफल बनाने के लिए रक्सौल में गांधी गिरी,बाजार बंद कराने के लिए जोड़े हाथ

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )।राजद नेता रवि मस्करा रक्सौल बाजार में बन्द सफल बनाने के लिए गांधीगिरी करते नजर आए।वे हाथ जोड़ कर व्यवसायियों से बन्द की अपील कर थे।राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में पोस्ट ऑफिस से लेकर बाटा चौक तक एनआरसी व कैब के विरोध जुलूस व प्रदर्शन में राजद के जत्थे ने सबो से आग्रह किया कि बिहार बंदी को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न बनाएं।इस दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे अनिल यादव व सौरंजन कुमार यादव ने कहा कि इतिहास के पन्नों में पहली बार हुआ है कि हमारे देश में धार्मिक आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित कर उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है और देश से हमारे देश के दलित,अल्पसंख्यक ईबीसी, ओबीसी मुस्लिम समुदाय को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यह काला कानून भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लागू किया गया है।जिसको बर्दाश्त नही किया जाएगा।इसे हर हाल में वापस लेना होगा। जबकि,...
एनआरसी व कैब जैसी जन विरोधी नीतियों के कारण मोदी सरकार से ‘आजादी’जरूरी:सुरेश

एनआरसी व कैब जैसी जन विरोधी नीतियों के कारण मोदी सरकार से ‘आजादी’जरूरी:सुरेश

नगर परिक्रमा
बिहार बन्दी को ले कर राजद कार्यकर्ताओं ने काठमांडू-दिल्ली सड़क किया अवरुद्ध! रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बन्द को ले कर राजद कार्यकार्ताओं ने शनिवार को रक्सौल में विशाल जुलूस प्रदर्शन का आयोजन किया।जम कर टायर फूंके और केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीति तथा संविधान के मूल ढांचा को बर्बाद कर एनआरसी व सीएए जैसे संविधान विरोधी कानून के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई।इस दौरान बन्द समर्थकों ने काठमांडू- दिल्ली को जोड़ने वाली रक्सौल-बीरगंज लाइफ लाइन सड़क समेत एनएच 527 डी को जगह जगह अवरुध्द कर दिया।रक्सौल में मुख्य सड़क के बाटा चौक पर राजद के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा हुई, जिसमे उन्होंने एनआरसी,कैब,तानाशाही,महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ मोदी सरकार से 'आजादी' की आवाज बुलंद की।उन्होंने कहा कि जनता को सड़क से सत्ता को उखाड़ फेंकने की जरूरत...
पुराने भवनों को ध्वस्त कर शीघ्र शुरू करें अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण:अमित अचल

पुराने भवनों को ध्वस्त कर शीघ्र शुरू करें अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण:अमित अचल

नगर परिक्रमा
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने चिकनी में बन रहे एएनएम स्कूल का किया निरीक्षण,हुई बैठक रक्सौल।(vor desk)।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित अचल ने रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की।उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के लिए चयनित भूमि का अवलोकन किया।जहाँ उन्होंने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही उक्त स्थल से पुराने भवनो को ध्वस्त करने का निर्देश दिया ताकि शीघ्र निर्माण शुरू हो सके।उन्होंने इस क्रम में रामा एंड संस के प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिजीत कुमार को न निर्देश दिया कि खाली भूमि पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करें ।इधर,उन्होंने चिकनी में बन रहे एएनएम स्कूल का भी निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके। इसी बीच उन्होंने यूनिसेफ कार्यालय में स्वास्थ्य ...
बिहार वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा रक्सौल पीएचसी मे हेल्थ में आयोजित!

बिहार वोलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा रक्सौल पीएचसी मे हेल्थ में आयोजित!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल स्थित पीएचसी परिसर में बिहार वोलेंटियर हेल्थ एसोसिएशन के द्वारा गुरुवार को हेल्थ मेला आयोजित हुआ।मेला में स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए आवश्यक जानकारी,परहेज, खान पान व स्वच्छता के बारे में बताया गया।जबकि, किशोर किशोरी के अधिकार व उनकी समस्याओं के निदान व परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।वहीं, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के मसले पर भी जागरूक किया गया। इस मौके पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा, विभीएचआर के जिला समन्यवक रेजिस रॉस ,अन्नू कुमार सिंह, मुकुंद कुमार, सुधीर कुमार ,रामसखी देबी, संगीता देवी ,पुष्पांजलि, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे। ...
एनआरसी और सीएबी बिल के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने रक्सौल में निकाला पैदल मार्च!

एनआरसी और सीएबी बिल के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने रक्सौल में निकाला पैदल मार्च!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।( vor desk )। जन अधिकार पार्टी के द्वारा बुधवार को रक्सौल में जनाधिकार पार्टी के महिला प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष अनिला तिवारी के नेतृत्व में एन.आर.सी और सी.ए.बी बिल के विरुद्ध में पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।अनिला तिवारी ने कहा कि देश मे हिटलरशाही नही चलेगी।इसे लागू नही होने दिया जाएगा। इस क्रम में एन. आर . सी और सी.ए.बी बिल के विरोध में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुस्तजाब आलम ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा इस मुल्क को केंद्र और राज्य सरकार हिन्दू और मुस्लिम को बाँटने कम कर रही है।हमेशा ये मुल्क सेकुलर रहा है और हमेशा रहेगा। मौके पर मंजू देवी , पूजा देवी, औषधि देवी, मीरा देवी, पूनम देवी, सरस्वती देवी, हाफिज हसमुल्लाह साहब, मौलाना फुजूलहक़ साहब, नेक मोहम्मद साहब, रामजी राम, मो०काशिम, मनीर आलम, बासदेव राम, राजकरण रा...
इग्नू के जनवरी सत्र 2020 के लिए नामांकन शुरू,एससी -एसटी का नामांकन निःशुल्क!

इग्नू के जनवरी सत्र 2020 के लिए नामांकन शुरू,एससी -एसटी का नामांकन निःशुल्क!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk )।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के जनवरी 2020 सत्र के लिए सभी प्रोग्रामों के लिए ऑनलाइन नामांकन चल रहा है ।उक्त जानकारी इग्नू केसीटीसी कॉलेज स्टडी सेंटर के समन्वयक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने दी। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि बी ए के सभी विषयों में प्रतिष्ठा ,एम ए ,एम कॉम ,सहित पी जी डिप्लोमा प्रोग्राम ,डिप्लोमा प्रोग्राम, सर्टिफिकेट प्रोग्राम में नामांकन चल रहा है। उन्होंने बताया कि एस सी एवं एस टी छात्रों का नामांकन स्नातक प्रोग्राम, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में निःशुल्क नामांकन ऑन लाइन हो रहा है।उन्हें अपने संबंधित विषय की पुस्तकें निःशुल्क प्राप्त होगी और परीक्षा शुल्क भी नहीं लगेगा ।इस प्रकार स्नातक की डिग्री में उनका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। सबसे बड़ी विशेषता है कि इग्नू की परीक्षाएँ रक्सौल के सी टी सी केंद्र पर ही हो रही ह...
राजद के पूर्व राज्य सभा सांसद मोतिउर्रहमान की पुण्यतिथि मनी,दी गई श्रद्धांजलि!

राजद के पूर्व राज्य सभा सांसद मोतिउर्रहमान की पुण्यतिथि मनी,दी गई श्रद्धांजलि!

नगर परिक्रमा
रक्सौल।(vor desk)। राजद के पूर्व महासचिव सह पूर्व राज्य सभा सांसद स्व0 मोतिउर्रह्मान की पुण्यतिथि शहर के लक्ष्मीपुर मे मनाई गई।पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रामबाबू यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें याद करते हुए श्र्द्धांजलि दी गई।मौके पर कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने कहा कि नेता तो बहुत हुए। लेकिन अभी तक रहमान साहब की जगह कोई नही ले सका।सचमुच वे हर दिल अजीज नेता थे।आमजनता से ले कर कार्यकर्ताओं तक की सुनने वाले नेता थे।मौके पर जाप नेता कृष्णा कुमार गुप्ता,जहीर अहमद,युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म समेत रिजवान अंसारी,लड्डू आलम,राम निवास भारती, रामनारायण भारती, मंजय कुमार,डंकन महतो,म0 मुस्ताक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। ...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!