सरिसवा नदी बचाओ आन्दोलन के प्रतिनिधिमंडल ने छह सूत्री मांग को लेकर दिया एसडीओ को ज्ञापन
रक्सौल।(vor desk)।सरिसवा नदी बचाओ आन्दोलन के अध्यक्ष प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में प्रबुद्ध नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्सौल अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार से मिलकर रक्सौल को जहरीले जल से रक्षा करने की मांग की । प्रो० सिन्हा ने अनुमंडलाधिकारी से कहा कि महान छठ व्रत निकट है और नदी में जहरीला ,दुर्गन्धयुक्त एवं काला पानी प्रवाहित हो रहा है ।जबकि पनटोका से ले कर हरदिया तक की जनता इस नदी के तट पर व्रत करने इकठ्ठा होती है और जहरीले जल से अर्घ्य देने को बाध्य होती है। सीमांचल क्षेत्र में यह नदी काल बनकर बह रही है और असाध्य रोगों से मरने वालों की संख्या दिन-प्रति दिन बढती जा रही है | प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों से शीघ्राति शीघ्र वार्ता कर इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की मांग किया।बीरगंज अपने पूरे महानगरपालिका क्षेत्र का कूड़ा-करकट नो मेंस लैंड पर गिराकर अंतर्राष...