Saturday, November 23

खास खबर

केयर इंडिया द्वारा रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को सुरक्षित प्रसव सम्बंधित प्रशिक्षण!

केयर इंडिया द्वारा रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को सुरक्षित प्रसव सम्बंधित प्रशिक्षण!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )। केयर इंडिया द्वारा मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से शनिवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम को जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शरत चन्द्र शर्मा ने किया।इस अवसर पर डॉ0 शर्मा ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि प्रसव मामले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूरी सावधानी बरतें।प्रसव गृह में सभी आवश्यक संसधानों की जांच कर के ही प्रसव कार्य मे जुटें।जटिल प्रसव के मामले में सतर्क रहें।मरीज के पहुचते ही जांच करें।स्थिति की गम्भीरता के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर गर्भवती महिला को तुरन्त रेफर करें।नव जात शिशु के देख भाल में कोई लापरवाही नही होनी चाहिए।इस मौके पर केयर इण्डिया की नर्स मेंटर सुपरवाइजर दीपिका, सीटीई एस्टेफनी टेक्निकल प्रबन्धक सीएम ए आई शर्मिला ने आवश्यक प्रशिक्षण दिया।जिसमें सभी एएनएम को प्...
पूर्वी चंपारण में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला,अयूब बने रक्सौल थानाध्यक्ष!

पूर्वी चंपारण में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला,अयूब बने रक्सौल थानाध्यक्ष!

खास खबर
मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।जिला के पुलिस महकमे में एसपी उपेंद्र शर्मा ने लोकसभा चुनाव व अपराध पर लगाम लगाने को लेकर भारी फेरबदल किया गया है।आठ थानाध्यक्ष सहित कई सर्किल इंस्पेक्टर का तबादला हुआ है। अभय कुमार नगर थानाध्यक्ष बने है, मुकेश चंद्र कुँवर बने छतौनी थानाध्यक्ष, मोहम्मद अयूब बने रक्सौल थानाध्यक्ष, मधुरेन्द्र कुमार बने गोविन्दगंज थानाध्यक्ष, अजय कुमार बने ढाका थानाध्यक्ष, सूर्यमणि बनी महिला थानाध्यक्ष और नित्यानन्द चौहान बने पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष. इसके अलावा मुफ्फसिल अंचल के इंस्पेक्टर बने आनन्द कुमार। केसरिया अंचल के इंस्पेक्टर बने सुनील कुमार यादव, छौड़ादानो अंचल के इंस्पेक्टर बने विजय प्रसाद राय, सुगौली अंचल के इंस्पेक्टर बने किशोर कुमार और मधुबन अंचल के इंस्पेक्टर बने अशोक महतो। *इंस्पेक्टर ने संभाला पद भार रक्सौल ।नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर मोo अयुब ने ...
भरवलिया चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि  !

भरवलिया चौक पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि !

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )। पलनवा थाना क्षेत्र के सिध्दपुर भरवलिया चौक पर कश्मीर के पुलवामा में हुए हमला की निन्दा की गई।और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लेकर पंचायत के मुखिया पति सह किसान श्री सुबोध कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने देश के सभी शहीद जवानों को नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी । वही श्री किसान सुबोध कुमार ने कहा कि आतंकवादियों ने सिर्फ जवानों पर हमला नहीं किया है ।उनलोगों ने पूरे भारत पर हमला किया है।जो कि जीवन भर भूलने वाला नहीं है।इन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है की इस दुखद घड़ी में हमारे देश के सभी राजनीतिक पार्टियां एक जुट होकर आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए एक साथ हुई है। वही इंडो नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम इस भारत वर्ष में जन्म लिए है। अगर इस देश के लिए कुर्बानियां भी देनी पड़ी तो हँसकर देंगे। वही पैक्स अध्यक्ष संज...
जमीयत उलेमा हिन्द ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस,जवानों को दी श्रद्धांजली!

जमीयत उलेमा हिन्द ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस,जवानों को दी श्रद्धांजली!

खास खबर
रक्सौल के मुस्लिमो ने एक स्वर में लगाया नारा-पाकिस्तान मुर्दाबाद व पाक पीएम हाय हाय!' रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल की सड़कों पर मुस्लिम समाज ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया।पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में जम कर नारेबाजी हुई। जोहर के नमाज के बाद जमीयत उलेमा हिन्द की रक्सौल शाखा के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को शहर के हजारीमल हाई स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।जिसमे कश्मीर के पुलवामा की आतंकी घटना को देश के लिए कलंक बताते हुए पाक को जम कर चेताया गया। जमीयत के उलेमाओं ने एक स्वर में कहा कि ऐसी घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं । हम दुआ करते हैं कि खुदा उन शहीदों के परिवार को सब्र दें। उधर,भाजपा के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के जिलाध्यक्ष समसुद्दीन आलम व ने कहा कि हम देश के साथ खड़े हैं और आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।इस मौके पर का...
सोशल एक्टिविस्ट स्वयं भू शलभ ने दिव्यांग सन्तोष को सौंपा रू. 29151 का सर्टिफिकेट!

सोशल एक्टिविस्ट स्वयं भू शलभ ने दिव्यांग सन्तोष को सौंपा रू. 29151 का सर्टिफिकेट!

खास खबर
रक्सौल।( Vor desk )।सोशल एक्टिविस्ट डा.प्रो0 स्वयंभू शलभ ने रू. उन्नतीस हज़ार एक सौ इक्कावन का सर्टिफिकेट पीड़ित संतोष पटेल के परिवार को सौंपा। यह परिपक्वता राशि 10 वर्ष बाद संतोष की बड़ी बेटी पायल कुमारी को मिलेगी जब उसकी उम्र 20 साल की होगी। यह राशि उसकी शादी के मद में खर्च होगी। इसी उद्देश्य से रू. 15000 की राशि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की रक्सौल शाखा में फिक्स्ड कराई गई है। डा. शलभ ने कहा कि इस दुर्घटना के समय कुछ मित्रों से भी सहयोग के लिए आग्रह किया था। कुछ मित्रों ने सहयोग राशि सीधे संतोष पटेल की पत्नी पूनम देवी के खाते में भेज दी। कुछ लोगों ने राशि मेरे पास भी भेजी। उस राशि को बेटी की शादी के मद में फिक्स्ड कराने का वायदा मैंने संतोष पटेल की पत्नी पूनम देवी से किया था। विदित है कि गत अप्रैल 2018 में संतोष पटेल मेन रोड पर सड़क हादसे का शिकार हुआ था जिसमें उसे अपना एक पैर गंवाना पड़ा। आज शारीर...
केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम से पीएम नरेंद्र मोदी नदारद,भाजपा के चाणक्य अमित शाह भी नही दिखे!

केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यक्रम से पीएम नरेंद्र मोदी नदारद,भाजपा के चाणक्य अमित शाह भी नही दिखे!

खास खबर
रक्सौल से उठा सियासी गुब्बार,चर्चा सरेआम 'क्या गडकरी बनेंगे पीएम मोदी की राह में रोड़ा? रक्सौल।( Vor desk )।रक्सौल में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 ए सड़क के पुर्न निर्माण व चौड़ीकरण का शिलान्यास करने आये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंच एवम तोरण द्वारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तस्वीर नही लगाए जाने को ले कर सियासी बवंडर मच गया है।भाजपा खेमे में जहां गुटबाजी के संकेत मिल रहे हैं।वहीं विपक्ष इस पर काफी धारदार है।राजनीतिक अटकलबाजियों के बीच इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरते गडकरी खेमे की मज़बूत खेमेबाजी की कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।वहीं,सत्ता पक्ष के धुरंधर रक्सौल के इस मंच से पीएम मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विकल्प के रूप में गडकरी के नाम को नई इबारत लिखने की दावेदारी के रूप में देख रहे हैं।राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना ह...
किसानों के उचित मुआवजा को लेकर रक्सौल युवा कांग्रेस ने केन्द्रिय मंत्री गडकरी को सौपा ज्ञापन

किसानों के उचित मुआवजा को लेकर रक्सौल युवा कांग्रेस ने केन्द्रिय मंत्री गडकरी को सौपा ज्ञापन

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )। आईसीपी लिंक रोड व एनएच 28 ए के भूमि अधिग्रहण में हुए अनियमितताओं को लेकर सोमवार को रक्सौल पहुचे भारत सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन गडकरी को भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल, रक्सौल विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, राजद नेता कपिलदेव राय के नेतृत्व में सैकङो किसानो के द्वारा मांग पत्र सौपा गया।जिसमें फर्जी एलपीसी बनावाकर बचौलियों के द्वारा भुगतान लिये जाने के संबंध में एवं एक ही खेसरा के अंतगर्त दो तरह का मुआवजा दिया गया है ।जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है।बताया गया कि 1 जनवरी 2014 को सर्किल रेट 1 लाख 76 हजार प्रति डिसमिल भूमि मूल्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया।इसी तरह एनएच 28 ए के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए व्यवसायिक दर पर भुगतान की घोषणा हुई।बाद में इसमे भी भेद भाव हुआ।पांच साल बाद भी यही स्थिति है।भूमि मूल्य की विषमता को ले कर भुगतान क...
केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने किया  ₹505 करोड़ के तीन योजनाओं का शिलान्यास!

केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने किया ₹505 करोड़ के तीन योजनाओं का शिलान्यास!

खास खबर
केंद्रीय मंत्री गडकरी व राधामोहन ने किया अपील-मोदी सरकार बनाये,डॉ0 संजय को जिताये! रक्सौल।(vor desk )।केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह सोमवार की दोपहर रक्सौल पहुचे।इस दौरान उन्होंने 'सड़क परिवहन से बिहार समृद्ध के नारे 'के साथ 505 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राज मार्ग की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।इसमे चिर प्रतीक्षित 'राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 28 ए ( आईसीपी लिंक रोड सहित) पिपराकोठी -मोतिहारी -रक्सौल तक 69 किलो मीटर सड़क' का शिलान्यास किया गया।इस सड़क को 527 डी व एशियन राज मार्ग के रूप में जाना जाता है।भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ( सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय,भारत सरकार ) द्वारा आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ।इस अवसर पर 28 बी के छपवा से मिसरौली तक 40 किलो मीटर लंबा दो लेन चौड़ीकरण 171.40 करोड़...
एनएच 28 ए सड़क बनेगी फोर लेन,शर्त यह है कि सांसद डॉ0 संजय को दिल्ली भेजिए:गडकरी

एनएच 28 ए सड़क बनेगी फोर लेन,शर्त यह है कि सांसद डॉ0 संजय को दिल्ली भेजिए:गडकरी

खास खबर
केंद्रीय मंत्री गडकरी और राधा मोहन ने किया यूपीए पर हमला,कहा-'तांतिया कांग्रेस का पाप!' रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल पिपराकोठी सड़क का शिलान्यास सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने रक्सौल में किया। यह सड़क 67 किलो मीटर लम्बी बनेगी । सड़क दो भागों में होगा। एक भाग पिपराकोठी से हरदिया टॉवर तक करीब 61किलो मीटर टू लेन बनेगा तो हरदिया टावर से आईसीपी तक करीब 6 किलो मीटर सड़क फोर लेन बनेगा। केंद्रीय मंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग से सभा स्थल तक चप्पे चप्पे का निगरानी रक्सौल प्रशासन एसडीओ अमित कुमार औऱ एसडीपीओ संजय कुमार झा कर रहे थे। तो सभा स्थल को रक्सौल पुलिस और डीएसएलआर मनीष कुमार निगरानी कर रहे थे । केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी एवं कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के पहुंचने के बाद मंच की सुरक्षा व्यवस्था सीआरपीएफ के जिम्मे हो गई। मंच पर गडकरी को पहुँचते ही पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर...
प्रयास संस्था द्वारा ‘जागरूकता लाओ, बचपन बचाओ’ बाल उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन!

प्रयास संस्था द्वारा ‘जागरूकता लाओ, बचपन बचाओ’ बाल उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन!

खास खबर
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड के हरनाही पंचायत के गोनहा ग्राम में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रयास संस्था रक्सौल द्वारा स्कूल ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत सामाजिक "जागरूकता लाओ, बचपन बचाओ" के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया । इसके मुख्य अतिथि एस एस बी भेलाही इंसपेक्टर सुमित कुमार ने ग्रामीणों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रयास संस्था की कार्यकर्ता आरती कुमारी ने किया। जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयास रक्सौल कॉडीनेटर सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि जागरूकता से जानकारी होती है। और जानकारी ही सबसे बड़ा बचाव होता है। जानकारी के आभाव में बच्चे के माता पिता को दलाल अपने झांसे में लेकर मानव तस्करी एवं बाल मजदूरी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते हैं। मानव तस्करी एक संगठित अपराध है। इसे रोकने के लिए समाज और प्रशासन को संगठित...
error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!