रक्सौल।( vor desk)।सीमा क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के बीच कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बनी हुई है।
इसी क्रम में कैंसर मरीजो के लिए वरदान बने रक्सौल के एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल में पिछले 15 दिनों कैंसर के 10 मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ है। जिसमें कई रेयर ऑपरेशन भी शामिल है।
इसकी जानकारी देते हर एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि अभी हाल में बिहार के कई जिले सहित भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आये मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे अच्छी बात यह है कि सभी 10 मरीजों का सफल ऑपरेशन हो गया है और अब वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में सबसे रेयर ऑपरेशन सीमावर्ती इलाका के रहने वाले बसंत कुमार की 52 वर्षीया पत्नी मूर्ति देवी का हुआ है। जिनके लगभग पूरे पेट में कैंसर फैला हुआ था। मूर्ति देवी को सिग्नेट रिंग सेल कैंसर हुआ था, जिसे काफी रेयर माना जाता है। इनके पूरे पेट को खोला गया और फैले हुए कैंसर को बाहर निकाला गया। इनके तीली में भी कैंसर हुआ था, जिसे काट कर निकाला गया। ऑपरेशन से ठीक हुए मूर्ति देवी ने बताया कि हम भरतपुर सहित कई बड़े अस्पतालों में इलाज को गए, परन्तु कोई राहत नही मिली। अब जाकर एसआरपी में मुझे जीवनदान मिला।
वहीं दूसरी ओर लक्ष्मीपुर पोखरिया निवासी मदन पासवान की 56 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी का ऑपरेशन हुआ है, जिनके पेट में लगभग 7 किलोग्राम का ट्यूमर पेट मे था, जिसे बाहर निकाला गया। जबकि इनके बच्चेदानी में भी कैंसर था, उसे भी बाहर निकाला गया। वहीं एक मरीज सिवान जिला के तरवारा बाजार का रहने वाला रियाजुद्दीन अंसारी है। जिसे टॉन्ग कैंसर था। अर्थात उसके जीभ में कैंसर होने के कारण उसके आधे जीभ लगभग 3×2 सेमी काटकर हटाया गया। वहीं उसके गर्दन में भी चीरा लगाकर उसमें बने गाँठ को भी बाहर निकाला गया।
वहीं इसके अतिरिक्त आदापुर के दरपा थाना के भथूअहिया के 40 वर्षीय पीड़ित का पेनिश कैंसर का ऑपरेशन किया गया। जबकि कठिया-मठिया के 42 वर्षीय सलाउद्दीन अंसारी के पीत की थैली का भी सफल ऑपरेशन किया गया है। इसके अलावे लगातार कैंसर के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है, जो चिंता का विषय है। मौके पर डॉ. संजय मिश्रा, पवन कुशवाहा, प्रवीण कुमार, रक्षा रेग्मी, मुकेश, ओबैदुल्लाह, रीमा, शामली, सोनू, झुन्ना व देवाशीष आदि मौजूद थे।