Monday, November 25

सफाईकर्मी के नाबालिग पुत्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ा,मुआवजे के बाद सुलझा मसला!

रक्सौल।(vor desk )।नगर परिषद के एक सफाई कर्मी के नाबालिग पुत्र को चोरी के आरोप में पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया।इस मामले को लेकर सफाईकर्मियों ने स्थानीय नगर थाना पहुंच एक वार्ड पार्षद को ही जिम्मेदार ठहरा उनके खिलाफ कार्रवाई या माफीनामे के लिए अड़ गए।

बाद में कुछ बुद्धिजीवियों की पहल पर मामले को सुलझा दिया गया।जानकारी के मुताबिक,नगर परिषद के सफाईकर्मी राजेंद्र मलिक और भागीरथी देवी के 12 वर्षीय पुत्र अभय मलिक को बगैर किसी कारण के पिटाई का आरोप लगाया गया और इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद रवि गुप्ता को आरोपी बना दिया गया।मामला चोरी की एक घटना में उक्त बच्चे की संलिप्तता उजागर होने पर उससे पूछताछ करने के दौरान पिट दिया गया,जिससे वह चोटिल हो गया।पीड़ित महादलित समुदाय के बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे को छठिया घाट स्थित एक कबाड़ खाने से उठाकर खेखरिया गांव में पार्षद श्री गुप्ता ले गए और हथियार का भय दिखाते हुए जबरदस्ती चोरी की वारदात कबूल करने का दबाव बनाया।जब पीड़ित आरोप कबूल करने से इनकार किया तो उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी गयी। पीड़ित नाबालिक पैर और कमर के दर्द से परेशान रहा।

जब परिजनों को इस आशय की जानकारी हुई तो सैकड़ों की तादात में महादलित बस्ती के लोग न्याय के लिए थाना पहुंचे। थाना परिसर में घटना के आरोपी वार्ड पार्षद रवि गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए और समुचित इलाज खर्च के लिए अड़े रहे वहीं दूसरी ओर पार्षद रवि गुप्ता ने सारी घटनाओं को बेबुनियाद बताते हुए कहा मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मेरे विरोधियों द्वारा मेरे राजनीतिक कैरियर को बदनाम करने का असफल प्रयास किया गया।वे लोग भी हमारे समाज के ही अंग है।ऐसा कुकृत्य कभी हम कर ही नही सकते।

इधर,इन सारे विवादों के बीच नगर परिषद के कर्मी और समाज सेविका पूर्णिमा भारती व अन्य के प्रयास से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और माफी मंगवाने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया।उक्त बच्चे के परिजन कथित तौर पर 25 हजार के रुपये मुआवजा की रकम हासिल करने के बाद पंचनामा पर औपचारिकता पूरी करने के बाद वापस लौट गए।

मौके पर नगर पार्षद कुंदन सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,कमलेश कुमाए,नप के सफाई इंस्पेक्टर राम नरेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।मजे की बात यह रही कि शहर के मुख्यपथ स्थित आर्य समाज चौक के जिस परिसर में चोरी की घटना को ले कर यह वाक्या हुआ,वह,इस प्रकरण की वजह से नेपथ्य में चला गया।मामला और ही मोड़ लिया।जबकि,चोरी की घटना में पीड़ित पक्ष मुहं ताकते रह गए।अब देखना है कि पुलिस क्या कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!