रक्सौल।( vor desk )।आगामी चुनाव ,भूमि विवाद व विधि व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ सागर कुमार ने एक बैठक की।एसडीपीओ की अध्यक्षता मे रक्सौल अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों इसमे उपस्थित थे।
इस बैठक में एसडीपीओ सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव और भुमि बिवाद को लेकर सघन छापेमारी और भूमि विवाद निपटारा करने सहित कई दिशा निर्देश दिए। डीएसपी कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में सजग रहे और भुमि बिवाद मामले पर बिशेष ध्यान रखें ।मादक पदार्थ समेत अन्य तस्करी नियंत्रण की पहल करें।शराब और शराबियों पर भी विशेष ध्यान रखें।इसमे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
श्री कुमार ने भूमि बिवाद को लेकर थानाध्यक्षों को निर्देश दिया भूमि सम्बन्धित मामलो पर नजर रखें। राजनीतिक सभाओं में सोशल डिस्टेंस और कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें।इस मौके पर रक्सौल थाना ध्यक्ष अभय कुमार समेत संजीव कुमार, संतोष कुमार, संतोष कुमार शर्मा गौतम कुमार,उदय कुमार पासवान, शशि भुषण कुमार शर्मा, संदीप कुमार, सत्येन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।