रक्सौल।(vor desk )।’स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत’ के बैनर तले भारत – नेपाल सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों व जवानों ने बुधवार को लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया।साथ ही अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।और साफ सफाई की।
एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत बटालियन व बीओपी क्षेत्र व आस पास के इलाके की सफाई के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
वहीं,बटालियन द्वारा बटालियन मुख्यालय व विभिन्न बीओपी में 25 हजार पौधा रोपण किया गया है।
इसी क्रम में एसएसबी (पनटोका ) के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में अभियान चला कर करीब 2830 पौधा लगाया गया।साथ ही ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का अलख जगाया गया।चिकनी,हवाई अड्डा रोड,हरैया, पनटोका में यह अभियान चलाया गया।
इस दौरान शपथ दिलाई गई कि न गंदगी फैलाऊँगा व फैलाने दूंगा।प्रति वर्ष 100 घण्टे यानी सप्ताह में 2 घण्टे श्रम दान करूंगा।सौ लोगों को जागरूक करूंगा।
।
एसएसबी के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि एसएसबी के जवान न सिर्फ देश की रक्षा करते है बल्कि समय – समय पर सामाजिक सरोकार की भूमिका का भी निर्वहन करते हैं। इसी कड़ी के तहत शहर व सीमा क्षेत्र के में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई अभियान के साथ पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि जवानों का मूलमंत्र देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना है। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को उत्थान के लिए लगातार प्रयास करना भी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बीड़ा उठाया है, उसी कड़ी में हमलोगों ने जिले में स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। यह 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।