रक्सौल।(vor desk)।स्किल माइंड्स फाउंडेशन के तत्वावधान में बीते सोमवार को सत्यम इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में डा. स्वयंभू शलभ को ‘यंग इंडिया चेंज मेकर अवार्ड 2019’ से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता सत्यकाम आनंद एवं विशिष्ट अतिथि यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के एनवायरनमेंट ऑफिसर कुमार दीपक ने संयुक्त रूप से डा. शलभ को यह अवार्ड प्रदान किया।
यह अवार्ड ‘सांस्कृतिक गतिविधि एवं सामाजिक सुधार’ हेतु डा. शलभ को प्रदान किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाली अंकिता वाजपेयी द्वारा पुलवामा शहीदों को समर्पित नृत्य प्रस्तुति ने सब को भाव विभोर कर दिया। सभी अतिथियों ने वीर शहीदों को भावपूर्ण
श्रद्धांजलि अर्पित की।
अतिथियों का स्वागत प्रियतम अभिनव ने तथा मंच संचालन अंशुप्रिया ने किया।
इस मौके पर स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन के संस्थापक विपुल शरण ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करनेवाले वैसे लोगों को प्रोत्साहित करना है जिन्हें आज हर वर्ग का साथ मिल रहा है और जिनके अंदर कुछ अलग करके देश और समाज में बदलाव लाने का जुनून है।
कार्यक्रम के दौरान ट्री मैन के नाम से प्रसिद्ध श्री गजाधर गोंड तथा बिहार महिला उद्योग संघ की प्रेसिडेंट श्रीमती उषा झा को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 100 परिवर्तनकर्ताओं तथा पहलकर्ताओं को स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन और श्री कृष्ण एकलव्य परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।
जूरी मेम्बर के रूप में शिक्षाविद् दिनेश कुमार, पूर्व सैनिक राजेश कुमार सिंह तथा लाइफ प्लस प्लस के संस्थापक रवि प्रकाश मौजूद रहे वहीं देश भर से आये बड़ी संख्या में शिक्षाविद, समाजसेवी, फिल्म कलाकार, उद्यमी, पर्यावरणविद् व शैक्षणिक संस्थाओं के प्रबंध निदेशक भी इस कार्यक्रम के गवाह बने।
सम्मानित होने वाले लोगों में शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्यमिता, कृषि, पर्यावरण तथा मनोरंजन के क्षेत्र के उभरते चेहरे दिखे।
कार्यक्रम में चार्टर्ड कॉमर्स के चेयरमैन गौतम सवर्ण, सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के चेयरमैन श्री शंकर सिंह, सोशल एक्टिविस्ट मुकेश हिस्सारिया, मशहूर गाईनोक्लोजिस्ट डा. प्रियंका शाही,
हाइयर एडुकेशन सेक्शन के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, वेदिक शक्ति की सीईओ जूही चौहान, डीवा 2018 विजेता सुश्री सुनंदा सिंह, सीए राजेंद्र चाचान, यू ट्यूबर एनएस की दुनिया चैनल से निशांत सोनी, सीए नबील होबेरा, मुन्ना कुमार, बृजेश सिंह, दिनेश कुमार सिंह समेत कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कॉलेजों से आये छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति भी चलती रही।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में हिन्द डिफेंस अकादमी, 25 योद्धा, बिहार चैप्टर, शिक्षा पर चर्चा चैनल का उद्घाटन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।