रक्सौल।(vor desk) । शहर के लक्ष्मीपुर में शनिवार को नेपाल आँखा अस्पताल प्रा. लि. का शुभारम्भ हुआ। एक समारोह के बीच इसका उदघाट्न पूर्व उप प्रमुख नायाब आलम , मुख्य अतिथि सतीश कुमार दहाल( निदेशक निजामुद्दीन आलम) व स्थानीय हीरो मोटोकॉर्प के प्रोपराइटर मो. कलीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


उन्होंने कहा कि यह अस्पताल प्रबंधन शहर के लिए वरदान साबित होगा। जबकि,प्रबंधक निजामुद्दीन आलम ने बताया कि इस अस्पताल में आँख व दंत चिकित्सक उपलब्ध है। जिसके लिए डॉ. अंजली मौजूद रहेंगी। मौके पर डॉ. मसिउल्लाह, मो.कलीम
ई. अरशद अहमद, इरशाद अहमद, समसुद्दीन आलम, सोनू अहमद, मुस्तफा आलम, कयामुद्दीन आलम, सामंत जोशी, रितेश गुप्ता, सलमान आलम, रमज़ान अली, गयासुद्दीन आलम, अलाउद्दीन आलम, सलाऊद्दीन आलम, जलाउद्दीन आलम, रविन्द्र राम, शुभम जोशी, सुनील गुप्ता व सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।