रक्सौल ( vor desk)।
रक्सौल नगर परिषद के बोर्ड की बैठक शनिवार को आयोजित हुई।नप कार्यालय के सभागार में आहूत नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर के विभिन्न सड़कों व गलियों को अतिक्रमणमुक्त करने का मुद्दा जोरदार ढंग से छाया रहा।
मुख्य पार्षद उषा देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वप्रथम मुख्य पार्षद ने नव निर्वाचित उपमुख्य पार्षद रोहिणी साह को बुके देकर स्वागत किया। जिसके पश्चात सदन की कार्यवाही आरंभ हुई।
बैठक में नगर पार्षद जितेन्द्र दत्ता ने शहर के सड़कों और गलियों को अतिक्रमणमुक्त करने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। इस मामले में एस डी ओ से समन्वय स्थापित कर दंडाधिकारी व सशस्त्र बलों के साथ सड़कों व गलियों को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्णय लिया गया।
वहीं नगर पार्षद प्रेमचंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना एवं शौचालय निर्माण की गति धीमी होने पर एतराज जताते हुए उसमें तेजी लाने का मुद्दा उठाया। जिस मामले में तेजी लाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
नगर पार्षद घनश्याम गुप्ता ने महादलित बस्ती के लोगों को नल का जल उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया। जिस मामले में उन्हें जल्द से जल्द उस योजना से लाभान्वित कराने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद म0 अब्बास ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी 25 वार्डो के लिए हैंड ट्रॉली, रिक्शा, बभकट मशीन एवं ट्रेक्टर की खरीदारी का मुद्दा उठाया।
जिसे सर्वसम्मति से उन सामग्रियों की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद रवि गुप्ता ने शहर की साफ – सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक कमिटी बनाने का मुद्दा उठाया। इस मामले में शीघ्र कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद सत्यम श्रीवास्तव ने प्रतिदिन सुबह और शाम सड़कों की सफाई सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया। जिस मामले में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद विश्वनाथ साह ने दशहरा, दीपावली एवं लोक आस्था का महापर्व छठ के पूर्व स्ट्रीट लाइट का मरम्मती करने का मुद्दा उठाया। जिस मामले में मरम्मती कराने का निर्णय लिया गया।
नगर पार्षद सुभाष चन्द्र सिंह ने नप के टैक्स में वृद्धि करने का चर्चा करते हुए इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के वेतन को रोकते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मौके पर ई ओ गौतम आनंद, उच्च वर्गीय लिपिक मृत्युंजय मृणाल, पार्षद चीनी राम, हसीना खातुन, कुंदन कुमार सिंह, रीता देवी, चंदा देवी, काशीनाथ प्रसाद, अमूल नेशा, खुशबू दयाल, उषा देवी, गायत्री देवी, सुगंधी देवी, जयमंती देवी एवं पन्ना देवी सहित 25 में 22 पार्षद शामिल थे।