Sunday, November 24

चुनाव आचार संहिता व चुनाव प्रचार नियमों को सख्ती से कराएं पालन:एसडीओ आरती

  • एसडीओ की अध्यक्षता मे रक्सौल व नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारियों की हुई बैठक

रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम मे शुक्रवार को आसन्न विधान सभा चुनाव 2020 को ले कर रक्सौल व नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ आरती ने किया।

इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया गया।उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को शांति व स्वच्छ वातावरण मे मतदान के लिए वैसे लोगों की पहचान करे जो मतदान के दिन व्यवधान उत्पन्न करना चाहते है।उनसे सख्ती से निपटें।

उन्होंने कहा कि कोविड- 19 संक्रमण को ले कर दिए गए निर्देश का चुनाव व चुनाव प्रचार के दौरान सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।कोरोना गाइड लाइन अनुपालन में कोई लापरवाही नही चलेगा ।

उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए डराए- धमकाए जाने के मामलों पर नजर रखें और इसमे लिप्त तत्वों की पहचान करें।


वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक रूप से प्रसार-प्रचार करें।साथ ही सीडीपीओ,बीईओ व बीपीएम को छूटे हुए महिला मतदाताओ का नाम सूची में शामिल करने व न्यूनतम मतदान केंद्रो की पहचान कर इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने व डराने- धमकाने वाले मतदाताओं की पहचान कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया।अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लोगों को चुनाव से संबंधित गाइडलाइंस को बेहतर ढंग से जानकारी दी।

मौके पर उप समाहर्ता भूमि सुधार रामदुलार राम, रक्सौल बीडीओ संदीप सौरभ,आदापुर बीडीओ आशीष मिश्रा,छौड़ादानो बीडीओ अनुपम कुमारी,बंजरिया बीडीओ किरण कुमारी, बनकटवा बीडीओ आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी व सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!