रक्सौल।( vor desk )।इग्नू ने अपने सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दी है। इसके पहले 31 अगस्त तक ही अंतिम समय दिया गया था ।विश्वविद्यालय ने यह निर्णय देश में कोरोना को लेकर लगातार चल रहे लॉकडाउन से छात्रों के हित में फैसला लिया है।
उक्त जानकारी केसीटीसी कॉलेज रक्सौल इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रोफ़ेसर डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने दी। प्रोफेसर सिन्हा ने बताया कि स्नातक के सभी विषयों में प्रतिष्ठा, स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य आदि कार्यक्रमों में छात्र अब अपना फ्रेस नामांकन या अगले सत्र में प्रवेश के लिए पुनः पंजीकरण(री रजिस्ट्रेशन) 15 सितंबर तक ऑनलाइन करा सकते हैं । प्रो0 सिन्हा ने बताया कि जून 2020 में संचालित होने वाली टर्म एंड एग्जाम जो कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था विश्वविद्यालय ने 17 सितंबर से परीक्षा संचालित करने का निर्णय लिया है।
परीक्षा में सिर्फ फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्टर के ही छात्र छात्राओं को सम्मिलित करने का मौका दिया जाएगा ।सभी को मोबाइल पर इसकी सूचना दी जा रही है। प्रो0 सिन्हा ने बढ़ी हुई तिथि का लाभ उठाकर विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में नामांकन लेने की अपील की है।उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सबसे अच्छा माध्यम इग्नू है जिसकी मान्यता पूरे विश्व में है और उसकी परीक्षा भी रक्सौल के सी टी सी कालेज में ही होती है।