रक्सौल।(vor desk)। शिक्षा विभाग द्वारा जारी नई सेवा शर्त के विरोध तथा अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ बिहार में आह्वान पर प्रखंड इकाई, रक्सौल द्वारा अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने सरकार के प्रति रोष जताते हुए बदला लो, बदल डालो नारा को बुलंद करते हुए अपनी मांगो को रखा।
इस दौरान संघ के वरीय जिला उपाध्यक्ष मनिंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार शिक्षक और शिक्षा दोनो को बर्बाद कर रखा है। वहीं अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सरकार की नीति बहुत ही गलत है, वह शिक्षकों को वेवकूफ बना रहे हैं। वह शिक्षकों के सामने लॉलीपॉप रख, अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लेने वालो में जिला उप-सचिव राजू सिंह, नीरज उपाध्याय, उमाशंकर ठाकुर, रमेश यादव, मनीष कुमार,अभय यादव, संजय बैठा, बनबहादुर यादव, संजीव कुमार, नयन तारा मिश्रा, अविनाश कुमार, सोनू कुमार, सीमा कुमारी कुमारी, उषा किरण, किशुनदेव महतों, अभय यादव, टुनटुन लाल गुप्ता व पंचानन्द प्रसाद आदि उपस्थित थे।
- आदापुर बीआरसी में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन
आदापुर।बिहार राज्य शिक्षक संघ राज्य इकाई के आह्वान पर प्रखण्ड इकाई आदापुर के द्वारा प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष नुरुल्लाह मियां ने किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौबे व जिला संगठन सचिव सोनालाल प्रसाद ने कहा कि सेवा शर्त नियमावली 2020 हम शिक्षको को मंजूर नही है यह सेवाशर्त नेपाली सेवाशर्त है जिसको सरकार वापस ले नही तो हम सभी नियोजित शिक्षक सरकार को बदलने का संकल्प ले चुके है।
कार्यक्रम में जिला संगठन सचिव सोनालाल प्रसाद,आलोक कुमार सिंह,संजीव कुमार,अरुण कुमार ,TET के सक्रिय सदस्य देव कुमार यादव,अमित कुमार,शिक्षक नेता उपेंद्र दुबे,सिकंदर आजम,हिजबुल्लाह जी,रहीम फ़ैयाज़जी,शौकत अली,मुमताज आलम ,राकेश कुमार,रामनरेश प्रसाद यादव,अशोक कुमार,प्रभु पासवान,नागेन्द्र प्रसाद, फैयाज आलम,शम्भू पासवान, मनोज कुमार,सुनील कुमार भारती, जितेंद्र सिंह,सुमन कुमार पाठक, महेंद्र राम,MD रिजवान ,धीरेंद्र कुमार,अशोक पासवान,गरभु पासवान ,नीता कुमारी,कलावती देवी,प्रमिला कुमारी,बिंदु कुमारी,सरिता माला सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।