रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचिक निरक्षण किया गया।
इस दौरान राशन उठाव को ले कर पंजी व स्टॉक जांच भी की गई।साथ ही उपभोक्ताओं से भी पूछ ताछ कर राशन वितरण की वस्तु स्थिति की जांच की गई।
इस बाबत अरविंद कुमार ने बताया कि अगस्त माह का राशन पचास प्रतिशत उठाव हुआ है ।वह राशन डीलर तक पहुँचा की नही और जनवितरण दुकानदार के द्वारा अगस्त माह का राशन उठाया गया कि नही ,इसी को ले कर जांच की गई।
जबकि दाल के के बारे में बताया कि दाल जनवितरण दुकानदारों के पास तीन दिनों के अंदर पहुंच जाएगा।उन्होंने कहा कि यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपभोक्ताओं को दाल नही देता,तो,इसकी शिकायत करें।कार्रवाई की जाएगी।